लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन की रीढ़ माने जाने वाले सफाई कर्मी अब गांवों अब वर्दी में नजर आएंगे। उनके पास झाड़ू, फावड़ा, ब्लीचिंग पाउडर के साथ कूड़ा फेंकने के लिए छोटी ठेलिया भी होंगी। स्वच्छता की इस अहम कड़ी को अलग पहचान दिलाने और संसाधनों से लैस करने की कार्ययोजना को मूर्तरूप दे दिया गया है।स्वच्छ भारत मिशन और जिला पंचायती राज विभाग के सहयोग से जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक मे तैनात 129 सफाईकर्मियों को ड्रेस, फावडा सहित अन्य सफाई समाग्री व उपकरण वितरित किया गया। जहां शहर और नगर पंचायत की सड़कों पर भले ही रोजाना सफाई हो जाती हो, लेकिन कम गांव ऐसे होंगे जहां सफाईकर्मी सुबह-शाम गांव की सड़कों और गलियों को साफ करता हो। गांव में फैली ये गंदगी कई बार जल और जीवाणु जनित रोगों का कारण भी बनता है। गांव में सफाई व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर सफाईकर्मियों की भर्ती होने के बावजूद इसके गांव की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार नहीं हो सका। जहां ग्रामीणो की अक्सर शिकायते व सफाईकर्मियों को न पहचानने की समस्याओं से काफी हद तक नि...
सरकार के जनकल्याणकारी योजना से अंश को मिला नया जीवनअहमदाबाद के सत्य साई हास्पिटल में सफल हुआ अंश का सफल सर्जरी
लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट निवासी अंश चौधरी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना से सत्य साई हास्पिटल के सहयोग से नया जीवन मिल गया।जिसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।पूरा परिवार सरकार को ऐसे योजना चालाए जाने पर धन्यवाद दे रहे हैlलक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की आरबीएसके टीम के चिकित्सक डा मनीष सिंह द्वारा परिक्षण के दौरान विद्यालय पर आगनबाड़ी में पाच वर्षीय अंश चौधरी नाम का एक बच्चा मिला जिसके दिल में जन्म से ही सुराख था।यह जानकारी जब डा मनीष ने बच्चे के पिता को बताई तो उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा इतना बड़ा सर्जरी मेरे बस की बात नही है।चिकित्सको की टीम ने लक्ष्मीपुर बलवाया एम्बुलेंस द्वारा महराजगंज में भर्ती कराया।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल पर जांच कराकर सभी आवश्यक पत्रावली तैयार कराकर रिपोर्ट शासन को भेजा गया।शासन से अनुमति मिलते ही अंश को सरकारी खर्च पर अहमदाबाद सत्य साई हार्ट सेंटर में 16 अक्टूबर को भर्ती कराया गया।एक सप्ताह के सभी जांच के बाद 23 अक्टू...