Skip to main content

Posts

Featured Post

अब गांवों वर्दी में नजर आएंगे सफाई कर्मी बीडीओ लक्ष्मीपुर ने वितरण किया यूनिफार्म व सफाई उपकरण

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता   स्वच्छ भारत मिशन की रीढ़ माने जाने वाले  सफाई कर्मी अब गांवों अब वर्दी में नजर आएंगे। उनके पास झाड़ू, फावड़ा, ब्लीचिंग पाउडर के साथ कूड़ा फेंकने के लिए छोटी ठेलिया भी होंगी। स्वच्छता की इस अहम कड़ी को अलग पहचान दिलाने और संसाधनों से लैस करने की कार्ययोजना को मूर्तरूप दे दिया गया है।स्वच्छ भारत मिशन और जिला पंचायती राज विभाग के सहयोग से जिलाधिकारी  के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक मे तैनात 129 सफाईकर्मियों को ड्रेस, फावडा सहित अन्य सफाई समाग्री व उपकरण वितरित किया गया। जहां शहर और नगर पंचायत की सड़कों पर भले ही रोजाना सफाई हो जाती हो, लेकिन कम गांव ऐसे होंगे जहां सफाईकर्मी सुबह-शाम गांव की सड़कों और गलियों को साफ करता हो। गांव में फैली ये गंदगी कई बार जल और जीवाणु जनित रोगों का कारण भी बनता है। गांव में सफाई व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर सफाईकर्मियों की भर्ती होने के बावजूद इसके गांव की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार नहीं हो सका। जहां ग्रामीणो की अक्सर शिकायते व सफाईकर्मियों को न पहचानने की समस्याओं से काफी हद तक  नि...
Recent posts

सरकार के जनकल्याणकारी योजना से अंश को मिला नया जीवनअहमदाबाद के सत्य साई हास्पिटल में सफल हुआ अंश का सफल सर्जरी

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास  खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट निवासी अंश चौधरी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना से सत्य साई हास्पिटल के सहयोग से नया  जीवन मिल गया।जिसे लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।पूरा परिवार सरकार को ऐसे योजना चालाए जाने पर धन्यवाद दे रहे हैlलक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की आरबीएसके टीम के चिकित्सक डा मनीष सिंह द्वारा परिक्षण के दौरान विद्यालय पर आगनबाड़ी में पाच वर्षीय अंश चौधरी नाम का एक बच्चा मिला जिसके दिल में जन्म से ही सुराख था।यह जानकारी जब डा मनीष ने बच्चे के पिता को बताई तो उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा इतना बड़ा सर्जरी मेरे बस की बात नही है।चिकित्सको की टीम ने लक्ष्मीपुर बलवाया एम्बुलेंस द्वारा महराजगंज में भर्ती कराया।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल पर जांच कराकर सभी आवश्यक पत्रावली तैयार कराकर रिपोर्ट शासन को भेजा गया।शासन से अनुमति मिलते ही अंश को सरकारी खर्च पर अहमदाबाद सत्य साई हार्ट सेंटर में 16 अक्टूबर को भर्ती कराया गया।एक सप्ताह के सभी जांच के बाद 23 अक्टू...

वर्दी के साथ गांवो में नजर आएंगे सफाई कर्मी बीडीओ लक्ष्मीपुर ने वितरण किया यूनिफार्म व सफाई उपकरण

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता   स्वच्छ भारत मिशन प्रहरी माने जाने वाले सफाई कर्मी अब गांवों अब वर्दी में नजर आएंगे।उनके पास झाड़ू,फावड़ा,ब्लीचिंग पाउडर के साथ कूड़ा फेंकने के लिए छोटी ठेलिया भी होंगी।  बीडीओ मृत्युंजय यादव ने स्वच्छता की इस अहम कड़ी को अलग पहचान दिलाने और संसाधनों से पूर्ण करने की कार्ययोजना को बुधवार मूर्तरूप दे दिया।स्वच्छ भारत मिशन और जिला पंचायती राज विभाग के सहयोग से जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक मे तैनात 129 सफाईकर्मियों को ड्रेस,फावडा सहित अन्य सफाई समाग्री व उपकरण वितरित किया गया।जहां शहर और नगर पंचायत की सड़कों पर भले ही रोजाना सफाई हो जाती हो,लेकिन कम गांव ऐसे होंगे जहां सफाईकर्मी सुबह-शाम गांव की सड़कों और गलियों को साफ करता हो।गांवों में फैली गंदगी कई बार जल और जीवाणु जनित रोगों का कारण भी बनता है।गांव में सफाई व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर सफाईकर्मियों की भर्ती होने के बावजूद इसके गांव की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार नहीं हो सका।जहां ग्रामीणो की अक्सर शिकायते व सफाईकर्मियों को न पहचानने की समस्याओं से काफी ह...

ट्रक व कार के टक्कर में चार घायल एक की मौत

सनपतिहा से श्रीनारायन गुप्ता नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनपतिहा पुलिस चौकी के समीप रविवार को सुबह ट्रक व कार में जोरदार टक्कर हो गया।जिसमे कार सवार एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे पुलिस के सहयोग से नौतनवा सीएचसी मेः भर्ती कराया गया।जहां सराय पोस्ट छपिया थाना गीडा को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।तो वही गौतम विश्वकर्मा,सुनील शर्मा,शिवप्रताप सिंह,रंजीत सहानी निवासी गीडा की हालत गंभीर देखते हुए जिलास्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।मृत के शव को पीएम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।

देश की मंगलकामना के लिए डूबते हुए सूर्य को लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख प्रमुख अंजली पाण्डेय ने दिया अर्ध्य

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  ग्रामीण इलाकों में समृद्धि के साथ पुत्र प्राप्ति व क्षत्र के मंगलकामना के साथ ही देश कल्याण के लिए लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने छठ पर गुरुवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होने से पहले ही लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अजली पाण्डेय ने ब्रत रखकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया।वही और महिलाओ द्वारा तालाबों व नदियों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की।

गेहूं के साथ तिलहन व दलहन की खेती पर जोर पराली प्रबंधन कर बनाए खाद,प्रमाणित बीज बीज का करे प्रयोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषि जागरुकता कार्यक्रम के योजनान्तर्गत ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में बुधवार को आयोजित हुआ।कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि निवेश मेला को सम्बोधित करते हुए जिला सलाहकार डा.ताहिर अली ने कहा कि गेहूं, तिलहन व दलहन खेती पर जोर देने की बात दोहराते हुए कहा कि मसूर के बीज की उपलब्धता है। जिसकी बुआई करके कम समय मे अच्छी पैदावार कम लागत मे किसान ले सकते है। सरकार इस समय कृषि बीज भंडार पर अनुदान काटकर गेहूं, दलहन व तिलहन के बीज उपलब्ध है। वही कृषि दवाओं पर भी अनुदान है जिसका अनुदान कृषक के खाते मे आयेगा।एसडीओ नौतनवा सुधाकर चक्रवर्ती ने पराली प्रबंधन पर किसानो को बताया कि पराली जलाने के बजाय प्रबंधन कर खेतो की उर्वरा बनाए रखने मे सहायक है।उतेरा पद्धति अपनाकर खेती मे अच्छी लाभ किसान अर्जित कर सकते है।कृषि निवेश मेला मे किसानो ने अपनी समस्याओ को साझा कर कृषि विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की।इस दौरान एसडीओ सुधाकर चक्रवर्ती,एडीओ कृषि रामदुलारे,आशुतोष सिंह अमित पाण्डेय, घनश्याम सुग्री...

विना मवाजा के पुस्तैनी मकान तोड़ने का आरोप

  लक्ष्मीपुर  श्रीनरायन गुप्ता पैसिया निवासी आनिता ने मुख्य मंत्री से शिकायत कर पीएनसी कंपनी के कर्मचारियो पर विना मवाजा के मनमानी तरीके पुस्तैनी मकान तोड़ने व अभद्रता का आरोप लगाया है। उक्त ग्राम पंचायत निवासी अनीता ने उच्चाधिकारियो को दिए पत्र में लिखा है कि पीएनसी के कर्मचारियो द्वारा मेरे पुस्तैनी मकान को विना मवाजा दिए तोड़ दिया।साथ मेरे जीवन यापन के लिए लगाए गए राईश मिल,ढाबा सहित दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया।और मेरे सभी ईट को उठा ले गए।साथ ही अपना पक्ष रखने का प्रयास किया मुझसे अभद्रता से पेश आए अश्लील व्यवहार किया गया।इस संदर्भ में एनएचआई के प्रभारी एम एम वर्मा ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।