Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

रेडीमेड के दुकान में चोरी,हजारो का नुकसान

  महराजगंज --------------- कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में शनिवार की रात्रि जितेन्द्र कुमार के गारमेंट की दुकान में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों के कपड़े चुरा ले गए।यह सूचना दुकानदार को तब हुई जब सुबह ग्रामीण टहलने गए तो दुकान का ताला टूटा देखा जिसकी सूचना दुकानदार को दिया।पहुंचे दूकानदार जितेन्द्र की अपने दुकान  के सभी सामान गायब देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।और सदमे में आ गया।जिसकी सूचना तत्काल डायल हंड्रेड को दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।वही जितेन्द्र ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगया है।इस संदर्भ में कोल्हुई थानाध्यक्ष सतीश सिंह का कहना है कि जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएग।

विद्यालय के जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप

लक्ष्मीपुर।महराााजगं  विकास खंड के ग्राम पंचायत जमुहरा कला स्थित प्राथमिक विद्यालय के जमीन पर अवैध निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र गौड़ ने उउपजिलाधिकारी नौतनवा को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण रोकने के साथ ही विद्यालय की जमीन खाली कराने की मांग किया है। नौतनवां थाना क्षेत्र के जमुहरा कला में पंचायत भवन पर अवैध कब्जा करने का मामला शांत ही नही हुआ। तभी गांव के कुछ दबंगो ने विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। शिकायत द्वारा इसका विरोध करने पर कब्जा धारी विवाद पर उतर गए। जिसके बाद शिक्षक व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी नौतनवां को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। जबकि अवैध अतिक्रमण को लेकर उक्त गांव चर्चा में है। कुछ ही दिन पहले अतिक्रमण के शिकायत पर जिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीडीओ को हटा दिया था। इसके बाद भी अतिक्रमण करने वालों का हौसला इतना बुलंद है। उपजिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह यादव ने बताया कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दो मिल मालिकों से धोखाधड़ी कर चार ट्रक चावल लेकर फरार

लक्ष्मीपुर।महराजगंज क्षेत्र के दो चावल मिल मालिकों से धोखाधड़ी कर चार ट्रक चावल गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। मिल मालिकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जिसमें चारों ट्रकों पर कुल 1320 कुंतल चावल लदे होने की बात कही गई है। जिसकी कीमत लगभग 43.5 लाख बताई जा रही है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी अमीरगंज स्थित हिन्दुस्तान इंडस्ट्रीज के मालिक सुल्तान कमर ने पुरंदरपुर पुलिस को ट्रक लदी चावल गायब होने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जिसमें कहा है कि 10 फरवरी 2018 को राजू कुमार नामक एक व्यक्ति आया। जो आरवी ट्रेडर्स अहमदाबाद गुजरात के लिए दो ट्रक के 680 कुंतल चावल का सौदा किया। जिस क्रम में 18 फरवरी व 24 फरवरी 2018 को चावल भेज दिया गया। जिसे उक्त व्यक्ति ने उतरवाया भी। लेकिन चावल उतरने के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। वहीं जिस फर्म के नाम पर सौदा किया गया था। उस फर्म ने किसी भी सौदे से इनकार कर दिया। वहीं नौतनवां थाना क्षेत्र के सम्पतिहा स्थित शंकर राइस मिल के साथ ही उक्त राजू कुमार ने उक्त फर्म के लिए ही दो ट्रक के 680 कुंतल चावल का सौदा किया था। उसे भी साथ...

गरीबों का करोड़ों रूपये लेकर निजी बैंक फरार

महराजगंज लक्ष्मीपुर कस्बा स्थित एक निजी बैंक दो वर्ष पहले ही गरीबों का लगभग सात करोड़ रुपए से अधिक लेकर चंपत हो गया। जब लोग अपना पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचे। तो वहां ताला लटका देखा दंग रह गए। लोगों ने बैंक कहीं और होने की तलाश करने लगे। बैंक का कहीं अता पता नही होने पर लोगों ने उसके फरार होने को लेकर स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। इसी क्रम में पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। एक तरफ लोगों को बैंकों से जोड़ने के लिए सरकार अधिक से अधिक राष्ट्रीयकृत बैकों का लिंक शाखा खोल रही है। ताकि ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिल सके। वहीं सरकार की मंशा के विपरीत लोग निजी बैक खोलकर गरीबों के खून-पसीने की कमाई लेकर चंपत हो जा रहे है। जिसका खामियाजा गरीब व भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।लक्ष्मीपुर निवासी धर्मेन्द्र चौरसिया, पवन मद्धेशिया, जितेन्द्र, गोलू आदि ने बताया कि तीन वर्ष पहले कस्बा में एक निजी बैंक ने अपना शाखा खोला था। बैंक ने महज लक्ष्मीपुर शाखा से क्षेत्र के सैकड़ो...

तीन माह बाद भी नही मिला सूचना

पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी हरिकेश चंद्र पाठक द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज से मांगी गई सूचना दो माह बाद भी नही मिल सका। लक्ष्मीपुर व दक्षिणी चौक जंगल में हुई अवैध कटान की जांच से जुड़ी पांच बिन्दुओं पर सूचना मांगा गया था। दो माह बीतने के बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया।

16 बोटा साखू व सात पीस चिरान लावारिस हालत में बरामद

महराजगंज  ------------------ लक्ष्मीपुर रेंज के ग्राम पंचायत जंगल पिपरिया में शनिवार को वनकर्मियों ने16 बोटा साखू सात पीस चिरान बरामद कर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वनक्षेत्र के सटे जंगल पिपरिया बाग में एसडीओ दिनेश शुक्ल व रेंजर सरजू प्रसाद ने मुखबीर के सूचना पर वनकर्मियों सहित गांव के बाग में पहुंच गए।जहा बाग व खेत में लावारिस हालत में 16 पीस साखू का बोटा सात पीस चिरान बरामद किया गया।वही वन विभाग ने वनाधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नेपाल में रची जा रही भारतीय क्षेत्र के तबाही की इबारत

 महराजगंज: पड़ोसी एवं मित्र राष्ट्र नेपाल में भारतीय क्षेत्र की तबाही की इबारत लिखा जा रहा है। अगर समय रहते भारतीय प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो, इसका बुरा असर बारिश के दिनों में देखने को मिल सकता है। नेपाल में प्रतिबंध के बावजूद तमाम नदियों के कई संवेदनशील स्थलों में बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है। यह भारतीय क्षेत्र में एक तबाही की इबारत लिखने जैसा माना जा सकता है, क्योंकि जिन नदियों व स्थानों से खनन हो रहा है। उसमें बरसात के दिनों में होने वाले जल प्रवाह का जुड़ाव भारत के महराजगंज जिले से जुड़ने वाली रोहिन नदी, डंडा नदी व महाव नाला से है। नेपाल के बुटवल, भैरहवां कस्बे के पश्चिमी छोर व भैरहवा व नवलपरासी के बीच स्थित कई स्थानों पर व्यापक रुप से अवैध खनन किया जा रहा है। बीते दिनों नेपाल सरकार ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देकर खनन पर कड़े नियम व कानून लगाए थे। यहां तक कि नेपाल सरकार ने भारत में निर्यात होने वाले गिट्टी-बालू पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके नेपाल में खनन का सिलसिला जारी है। जिससे आने वाले बरसात में बाढ़ के रुप में भारी तबाही आ सकती है। इस संबंध में रुपंदे...

अवैध रूप से चल रहे तीन अस्पताल सीज

महराजगंज विकास खंड के अड्डा बाजार स्थित दो अस्पताल समेत अवैध तरीके से संचालित हो रहे तीन अस्पताल को सीज कर दिया गया है। अवैध तरीके से चल रहे उक्त अस्पतालों में गैरकानूनी जांच आदि की शिकायत आए दिन मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अधीक्षक लक्ष्मीपुर डा डीके राय अधीक्षक रतनपुर डा अमित गौतम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी किया। जहां अस्पताल संचालन के कोई कागजात आदि नहीं मिलने पर तीनों अस्पतालों को सीज कर दिया गया है। वहीं एक अस्पताल से एक अल्ट्रासाउंड मशीन भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।वही दोनो अधीक्षक के तहरीर पर अमन हास्पिटल,अड्डा बाजार, शिवम हास्पिटल खोरिया के खिलाफ नौतनवा थाने में मुकदमा दर्ज

जो राष्ट्र का करे सम्मान उसी को करे अपना मतदान

महराजगंज    लक्ष्मीपुर ब्लाक के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर आम जनमानस को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया।इस दौरान छात्राए वार्डन बंधना मिश्रा के नेतृत्व में पूरे कस्बे में रैली निकल नारा लगया जो देश का करे सम्मान उसी को करो अपना मतदान ब्लाक परिसर से होते हुए स्टेशन व पैसिया तक रैली भ्रमर किया।इस दौरान अल्पना सिंह, पूनम,शशीकला गुप्ता, किरनलता शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी सिंह,फातमा खातून सहित काफी संख्या छात्राए मौजूद रही।

450 शीशी नेपाली शराब के साथ महिला गिरफ्तार ,पति फरार

महराजगंज: नगर पालिका परिषद नौतनवा के सिद्धार्थनगर वार्ड में शुक्रवार शाम पांच बजे पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान 450 शीशी नेपाली शराब के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसका पति फरार हो गया। महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

खराब हैंडपंपो के कारण पेयजल संकट

महराजगंज नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के गांवों में पंचायत सचिवों व जलनिगम की उदासीनता के कारण दर्जनों की संख्या में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर न कराए जाने से लोगों के समक्ष शुद्धपेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि, साल दर साल  सिर्फ कागजों में हैंडपंपों की मरम्मत दिखाकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है । गांव में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए  लगाए गए इंडियामार्क हैंडपंप जगह- जगह खराब पड़े हैं,और जो ठीक हैं ,वह भी प्रदूषित पानी उगल रहे ।ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के लिए शुद्धपेय जल एक सपना बनकर रह गया है ।बावजूद इसके हैंडपंपों की मरम्मत व रखरखाव के लिए कोई उपाय नहीं किए जाने से लोग काफी मायूस है ।ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लाक व जिलास्तरीय अधिकारियों को भी ग्रामीणों को हो रही असुविधा से कोई खास मतलब नहीं रह गया है ।वे सिर्फ अपने सुविधाजनक दफ्तरों में बैठकर कागजी आंकड़ा दुरुस्त करने में ही मसगूल हैं ।ऐसे में गांव के लोग कम गहराई तक लगाए गए छोटे हैंडपंपों का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, और टाइफाइड ,पेचिस, पीलिया, उदर रोग जैसी जलजनित...

भारत के खिलाफ कोई भी बात बर्दाश्त नहीं

  जम्मू-कश्मीर/ अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बातों से पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। उन्होंने कहा आतंक के साथी चाहे सीमा पार हों या देश के भीतर, एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के हितों, भारत की सुरक्षा के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने जम्मू जिले के अखनूर में राज्य के सबसे उंचे 38 फीट के जर्मन हैंगर स्टेज से जम्मू-पूंछ संसदीय सीट के मतदाताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आतंक की फंडिंग से लेकर उनसे जुड़े लिंक को खंगाल रही हैं। ऐसे संगठन जो आतंक को बढ़ावा देते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। आज जब पुरानी नीतियों को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी नेताओं को नींद नहीं आ रही है। ये आए दिन चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं।   उन्होंने कहा कि सीमापर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ‘मुझे समझ नहीं आत...

पहले मतदान फिर कोई काम :जिलाधिकारी

 महराजगंज : लोकतंत्र के महापर्व पर आपका एक वोट का योगदान राष्ट्रहित में है । आगामी 19 मई को होने जा रहे मतदान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले । उक्त बातें जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने नौतनवा विकास खंड के ग्रामसभा तरैनी व असुरैना में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महान त्यौहार का आगाज़ हो चुका है । यह एक ऐसा मौका है जब हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक स्वर्णिम अवसर मिलता है । कार्यक्रम में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मतदान करने के लिए चंद कदम चलना जागरूक मतदाता की पहचान है । स्वतंत्रता , समानता , और भाईचारा लोकतंत्र के उपहार है । उन्होंने लोगों से अपील की इस चुनावी त्यौहार को जश्न के साथ मनाए तथा मतदान केंद्रों पर पहुंच कर सुशोभित करें । इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान , मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल , खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव , बीएसए जगदीश शुक्ल , ग्रामप्रधान विद्यावती , सीडीपीओ साधना पांडेय , रामेश्वर चौधरी , शिवशंकर चौबे , संजय पांडेय , मनौअर अली सहित दर्ज़नो लोग उ...

कहां गए वन विभाग के एक लाख पौधे

महराजगंज; ।एक तरफ पौधरोपड़ में महराजगंज जनपद का नाम जिलाधिकारी के प्रयास से टाप टेन सूची में सामिल हुआ था।लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज धरातल पर एक पौधा नही रह गया।कारण देखरेख के चलते पौधा सूख गया।जबकि पौधो के सुरक्षा के लिएफ काफी संख्या में कर्मचारी तैनात किए गए है।फिर भी पेड़ को सुरक्षित नही रख पाए।वही सरकार के ग्रीन युपी क्लीन युपी चलते हरियाली फैलाने की योजना पर कुठाराघात है। हमारे देश में पर्यावरण का सन्तुलन बनाने में पेड़ पौधे का विशेष महत्व है।धरती पर जितनी आपदाए आ रही है।उनके पीछे पर्यावरण का असंतुलन है।इस लिए सरकार ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्णय लिया।कुछ तो बेटी पढाओ के साथ साथ पेड़ लगाओ का अभियान शुरू कर दिया।वही हमारे जीवन में पेड़ पौधो का बड़ा महत्व है।इन्ही बृक्षो के कारण हमें स्वच्छ हवा मिलता है।वही सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महराजगंज के लक्ष्मीपुर में यह योजना खोखला सावित हो रहा है।यहा तीन वर्षो में लगभग एक लाख पौधे लगाए गए थे लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण धरातल पर गिने-चुने ही पेड़ रह गए।वही इसके बाद भी वन विभाग ने लक्षमीपुर में तीन पौधशाला स्थापित किया है।...

भाजपा का मास्टर स्ट्रोक भोजपुरी कलाकारों के ज़रिए पूरबियों को साधने की कोशि

भाजपा का मास्टर स्ट्रोक  भोजपुरी कलाकारों के ज़रिए पूरबियों को साधने की कोशि बेशक यह भारतीय जनता पार्टी का 2019 के आम चुनाव का मास्टर स्ट्रोक है। भोजपुरी फ़िल्मों के तीन तीन सुपरस्टार निरहुआ फ़ेम दिनेश यादव, रवि किशन और पवन सिंह आज औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। इस तरह भाजपा ने इस मास्टर स्ट्रोक से एक तीर से दे निशाना साधा है। इस तरह दोबारा सत्ता में आने के मिशन पर काम कर रही इस भगवा पार्टी ने पूरबिया यानी उत्तर प्रदेश और बिहार का निचला तबक़ा को अपने खेमे ले लिया है। भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय स्टार और लोकगायक आज सुबह लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति मे बीजेपी मे प्रवेश किया। एक तरह से कहें तो भाजपा को इसका लाभ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और दिल्ली में होगा। पश्चिम बंगाल में वामपंथियों को बेदख़ल करने में मुख्यमंत्री मत बनर्जी के लिए यही पुरबिया लोग ब्रम्हास्त्र की तरह थे। पिछले विधान सभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व कामयबी मिली उसके पीछे भी इसी पुरबिया समाज को महती योगदान था। दरअसल इस कहानी की पटकथा एक मही...

लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी के एमडी समेत पांच पर जालसाजी का मुकदमा

Lucknow :- आरसंस इंफ्रा लैंड डेवलपर्स रियल एस्टेट कंपनी ने लखनऊ में प्लाट का सपना दिखाकर शिक्षक समेत कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। नौ पीडि़तों ने कंपनी के एमडी समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। खजनी के भीटी खोरिया निवासी शिक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने एसएसपी से प्लाट बेचने के नाम पर जालसाजी करने की शिकायत की थी। शिक्षक के अनुसार फर्म की ओर से 2010 में लखनऊ में देवा रोड पर रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के सामने जीवनदीप प्रोजेक्ट फर्म हाउस एवं भूखंड का विज्ञापन दिया गया। फर्म का कार्यालय लखनऊ के विरामखंड गोमतीनगर में है। जिसके प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव और गोरखपुर में बैंक रोड स्थित कार्यालय के प्रभारी मुकेश शाही ने झांसा देकर पांच हजार से अधिक लोगों के 100 करोड़ से अधिक रुपये जमा करा लिये। लेकिन तीन साल भी कुछ नहीं मिला। दबाव बनाने पर कई लोगों को जमीन की रजिस्ट्री तो की लेकिन कब्जा नहीं दिया। रुपये वापस करने का दबाव बनाने पर कंपनी के एमडी ने चेक दिए जो बाउंस हो गए। अब फर्म के लोग रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी...

सूर्य और शनि में होता रहेगा संघर्ष, जानें- इस वर्ष किस राशि के लोगों के लिए क्या है खास

Gorakhpur :- भारतीय नव संवत्सर छह अप्रैल से शुरू हो रहा है। वर्ष के राजा शनि और मंत्री सूर्य होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दोनों ग्रहों में शत्रुता है, इसलिए इनका आपसी संघर्ष पूरे वर्ष दिखेगा। वैचारिक टकराव की स्थितियां बनेंगी। साथ ही न्यायप्रिय ग्रह शनि के राजा होने से न्याय को बल मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पं. शरदचंद्र मिश्र, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार नया वर्ष भारतीय कैलेंडर के अनुसार छह अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस दिन शनिवार होने से वर्ष के स्वामी शनि रहेंगे।  इसी प्रकार मेष की संक्रांति रविवार को है, अत: सूर्य को मंत्री का पद प्राप्त है। संवत्सर का नाम परिधावी है। परिधावी संवत्सर का प्रभाव ज्योतिषाचार्य शरदचंद्र मिश्र का कहना है कि टकराव की स्थितियां उत्पन्न होंगी। कहीं तेज बारिश और कहीं सूखा पड़ सकता है। अनाज आदि के मूल्यों में विशेष वृद्धि, आशंका व भय का माहौल उत्पन्न हो सकता है। धातुओं के मूल्य में गिरावट परंतु रसादि पदार्थ महंगे होंगे। शासक वर्ग जनोपयोगी निर्णय तो लेंगे परंतु उसका क्रियान्वयन सुचारु रूप से न हो सकेगा।  न्याय दिलाएंगे वर्ष के र...

गोरखपुर में चार हजार लाइसेंसी असलहाधारी गायब, पुलिस ने शुरू की खोज

Gorakhpur :- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस घर-घर जाकर शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन कर रही है। अभी तक 17 हजार लाइसेंसियों का सत्यापन हो सका है। चार हजार से अधिक असलहाधारी रिकार्ड में दर्ज पते पर नहीं मिल रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस परेशान है। जिले में 21759 शस्त्र लाइसेंस हैं। चार हजार से अधिक लाइसेंस धारक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिसमें अधिकांश लोग शहर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके न मिलने की मुख्य वजह रिकार्ड में दर्ज अधूरा पता है। विधानसभा चुनाव में 5600 थे गायब 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में 5600 शस्त्र लाइसेंस धारक का पता नहीं चला था। छानबीन के बाद पुलिस ने सत्यापित हुए 16 हजार लाइसेंस धारकों के असलहे जमा कराए थे। लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार संबंधित थाने या किसी शस्त्र विक्रेता की दुकान पर जमा करा सकते हैं। शस्त्र विक्रेता के यहां शस्त्र जमा कराने के बाद संबंधित थाने पर भी सूचना देनी होती है। जिले में अब तक 1200 लाइसेंस धारक अपने असलहे जमा कर चुके हैं   थाने से गायब हो चुका है असलहा गोरखपुर और सिद्धार्थनगर से थाने से असलहा भी गायब हो चुका है। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज...

पति व सास-ससुर के विरुद्ध आत्महत्या का मुकदमा

Maharajganj :- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी फुलवरिया निवासी जौहर अली की 30 वर्षीय विवाहिता पत्नी सावरा खातून सोमवार को रात्रि में पूरे परिवार समेत अपने तीन बच्चों को खाना बना कर खिलाई । रात्रि में ही सास कलीमुन निशा से किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। रात्रि में ही अचानक विवाहिता जलने लगी शोर सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े तब तक विवाहिता की मौत हो गई थी। मंगलवार को भोर में ग्रामीणों ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया । विवाहिता के पिता वशीर अहमद निवासी बालापार थाना चिलुआताल गोरखपुर ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पति समेत सास,ससुर ने उसकी विवाहिता पुत्री को जला कर मार डाला है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

टूटी नींद, दुकानों में पड़े छापे से हड़कंप

  Maharajganj ;-  सरकार के सख्त आदेश के बावजूद नगर पालिका नौतनवा में पॉलीथिन का बेखौफ इस्तेमाल हो रहा है। 'जागरण' ने बुधवार के अंक में नौतनवा में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही नगर पालिका प्रशासन की नींद टूट गई। अधिकारियों ने बुधवार को नगर की छोटी-बड़ी दर्जनों दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। बुधवार को नौतनवा में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। अधिशासी अधिकारी बीरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में बुधवार की शाम नगर पालिका नौतनवा में हनुमान चौक, घंटा घर चौक, जायसवाल मुहल्ला, चांदनी चौक, गांधी चौक स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें करीब 10 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया और दुकानदारों से 11 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। ईओ ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, रमाकांत वर्मा, विध्याचल सिंह, अफरोज अहमद, ताहिर अल...

रेवेन्यूप्टी कमिश्नर डी इंटेलिजेंस कस्टम की टीम ने सोनौली का औचक निरीक्षण

Maharajganj :-   रेवेन्यूप्टी कमिश्नर डी इंटेलिजेंस कस्टम लखनऊ की टीम ने बुधवार की शाम सोनौली कस्टम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने आयात व निर्यात एवं उपस्थिति रजिस्टर के साथ राजस्व अभिलेखों की जांच किया। डिआरआइ बाल गोविद के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने बुधवार की शाम सोनौली कस्टम कार्यालय और चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच किया। आयात और निर्यात के संबंध में जानकारी लिया। इस दौरान कस्टम के डिप्टी कमिश्नर शशांक कुमार यादव ने बताया कि डीआरआइ टीम ने सोनौली कस्टम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। आयात व निर्यात के राजस्व संबंधी जानकारी ली गई है। इस मौके पर कस्टम अधीक्षक रजत तिवारी, एके द्विवेदी, आलोक सिंह, राकेश सिंह व आशीष वाजपेयी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।    

अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ मे घटिया सेवाओं/ ठगी की शिकायत पर मरीज से अभद्रता

Lucknow : - अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ मे इलाज करा रहे हृदय रोग के गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज श्री पिंकी चोपड़ा पेशेंट पहचान संख्या 4646 को अस्पताल की लापरवाही और घटिया सेवाओं की शिकायत करना काफी मंहगा पड़ गया , शिकायत कर्ता  मरीज को डॉ गट्टानी सहित अस्पताल के स्टाफ ने घेर कर हड़काना शुरू कर दिया, उसके साथ अभद्रता की , अंजाम भुगतने तक की धमकी दी डाक्टरों के इस बर्बर व्यवहार को देखकर दिल का मरीज बुरी तरह से घबरा गया , बात यहीं खत्म नहीं हुई डॉ गट्टानी जो कि एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित उक्त  अपोलोमेडिक्स अस्पताल का संचालक तथा चिकित्सक भी है ने मरीज को धमकाते हुए कहा कि मेरी बहुत ऊंचे तक पहुँच है तुम कहीं भी शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा । पीड़ित ने जब घटना का विडियो  बनाना चाहा तो  उस समय डाक्टरों और स्टाफ ने विडियो बनाने के लिए मना करते हुए उन्हे वहाँ से बाहर कर दिया  और मरीज को कैमरे के सामने अपनी पूरी बात भी नहीं कहने दी, मरीज को अलग हटा दिया गया ,वह कहाँ और किस हालत मे है पता नहीं । जिस तरीके से पीड़ित मरीज को अपनी बात कहने से रोकने के लिए पूरा अस्पताल...

मस्जिद के तकरीर की रिकार्डिंग की खबर भ्रामक : लू

Lucknow :-  उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया में चल रही खबर कि मस्जिद में होने वाली तकरीर रिकार्ड की जायेगी पूर्णतया भ्रामक एवं निराधार है। इस तरह का कोई भी आदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों से सावधान रहें तथा अधिकारियों के संज्ञान में भी लाएं।        उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वे इस तरह की खबरों की पुष्टि निर्वाचन आयोग या निर्वाचन अधिकारी से कराने के बाद ही प्रसारित या प्रकाशित करें।       

कई दलों के नेताओं ने भाजपा को सौंपा समर्थन पत्र

Lucknow :-  प्रदेश के कई दलों ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय का लोकसभा चुनाव में अपने दल का समर्थन पार्टी को दिये जाने का समर्थन पत्र सौंपा। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग, अधिकार दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल सिंह प्रजापति, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब सिंह धनगर और महानवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिओम सिंह कुशवाहा अखिल भारतीय आशोक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने-अपने दलों का समर्थन पत्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय को सौंपा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। 

अमेठी में बोलीं प्रियंका गांधी, चुनाव जीतने पर राहुल ही बनेंगे पीएम

Lucknow :-   लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को प्रियंका गांधी अमेठी पहुंची। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव जीतने पर राहुल गांधी ही पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि अमेठी अपने घर जैसा है और यहां के लोग परिवार का हिस्सा हैं।    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भाजना की जुमलेबाजी लोगों को पता होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर के अभियान हमारा बूथ, हमारा गौरव के बारे में भी बताया। यह बातचीत करीब दो घंटे तक मुसाफिरखाने में चली   अमेठी में प्रियंका गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो मंत्री चार दिनों के लिए अमेठी आते हैं उनसे लोगों  को सावधान रहना चाहिए। साथ ही नोटबंदी से अमेठी के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। आवारा मवेशियों ने लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ा है और मनरेगा का काम रुकने से उनकी आय प्रभावित हुई है। साथ ही यहां पर फूड पार्क ने बनने से भी यहां के लोगों का विकास रुका है। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया, किसी के भी खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए। लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है ...

सुरक्षा घेरा तोड़ धौनी के पैरों में जा गिरा यह शख्स

    IPL 2019 DC vs CSK चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के दौरान धौनी से मिलने के लिए फिरोज शाह कोटला मैदान पर सुरक्षा घेरा तोड़कर दो फैन्स मैदान तक पहुंच गए। उनमें से एक फैन तो धौनी के पैरों में गिर पड़ा। धौनी ने उस फैन के कंधे पर हाथ रखा और उसके बाद उसे सिक्योरिटी वाले मैदान से बाहर ले गए। मैच के दौरान एक और शख्स, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी भी पहन रखी थी, वो भी मैदान में घुसा और धौनी के पैर छूने लगा। फिरोज शाह कोटला वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है, लेकिन वहां धौनी की फैन फॉलोइंग ज्यादा नजर आई। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शेन वॉटसन ने 26 गेंद पर 44 रनों का योग...

कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : मायावती

     बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने गरीबों और किसानों के मामले में दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है। मायावती ने ट्वीट किया कि सत्ताधारी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है, यह सच है, परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। गौरतलब है इससे पहले बसपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर नोटबंदी को लेकर हमला बोला था। इसके कारण कामगार बेरोजगार होकर गांव में गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैं। 

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल

  फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने सवा दो बजे प्रेस कॉन्फे्रंस करके उनकी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। फिल्म अभिनेत्री मातोंडर अब नई राजनीतिक पारी खेलने जा रही हैं। फिल्मों के माध्यम से जनता पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर अब कांग्रेस का हाथ थाम कर मुंबई की उत्तरी सीट पर चुनावी ताल ठोक सकती हैं। आपको बताते जाए कि इस सीट पर पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से पराजय हुई थी। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतार सकती हैं। इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी सामने आए हैं।

अंतरिक्ष में महाशक्ति बना भारत, 300 किलोमीटर दूर मार गिराया सैटलाइट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने आज अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है। पीएम बोले कि भारत ने इस मिशन को मिशन शक्ति का नाम दिया है। आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है। मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर LEO (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है। ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है। हमे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा । मोदी ने कहा कि मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया है। हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...