महराजगंज
------------------
लक्ष्मीपुर रेंज के ग्राम पंचायत जंगल पिपरिया में शनिवार को वनकर्मियों ने16 बोटा साखू सात पीस चिरान बरामद कर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
वनक्षेत्र के सटे जंगल पिपरिया बाग में एसडीओ दिनेश शुक्ल व रेंजर सरजू प्रसाद ने मुखबीर के सूचना पर वनकर्मियों सहित गांव के बाग में पहुंच गए।जहा बाग व खेत में लावारिस हालत में 16 पीस साखू का बोटा सात पीस चिरान बरामद किया गया।वही वन विभाग ने वनाधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment