Lucknow : - अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ मे इलाज करा रहे हृदय रोग के गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज श्री पिंकी चोपड़ा पेशेंट पहचान संख्या 4646 को अस्पताल की लापरवाही और घटिया सेवाओं की शिकायत करना काफी मंहगा पड़ गया , शिकायत कर्ता मरीज को डॉ गट्टानी सहित अस्पताल के स्टाफ ने घेर कर हड़काना शुरू कर दिया, उसके साथ अभद्रता की , अंजाम भुगतने तक की धमकी दी डाक्टरों के इस बर्बर व्यवहार को देखकर दिल का मरीज बुरी तरह से घबरा गया , बात यहीं खत्म नहीं हुई डॉ गट्टानी जो कि एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित उक्त अपोलोमेडिक्स अस्पताल का संचालक तथा चिकित्सक भी है ने मरीज को धमकाते हुए कहा कि मेरी बहुत ऊंचे तक पहुँच है तुम कहीं भी शिकायत करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।
पीड़ित ने जब घटना का विडियो बनाना चाहा तो उस समय डाक्टरों और स्टाफ ने विडियो बनाने के लिए मना करते हुए उन्हे वहाँ से बाहर कर दिया और मरीज को कैमरे के सामने अपनी पूरी बात भी नहीं कहने दी, मरीज को अलग हटा दिया गया ,वह कहाँ और किस हालत मे है पता नहीं ।
जिस तरीके से पीड़ित मरीज को अपनी बात कहने से रोकने के लिए पूरा अस्पताल उमड़ पड़ा इससे लगता है की मामला बेहद गंभीर है , इसकी तह तक जाना जरूरी है ताकि इसका खुलासा हो सके और कोई भी मरीज इनके झांसे मे न आ सके , सूत्रों से पता चला है की पीड़ित मरीज अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ठगी , घटिया सेवाएँ और बर्बर बर्ताव का मुक़द्दमा दर्ज करवाने जा रहा है ।
Comments
Post a Comment