लक्ष्मीपुर।महराजगंज
क्षेत्र के दो चावल मिल मालिकों से धोखाधड़ी कर चार ट्रक चावल गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। मिल मालिकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जिसमें चारों ट्रकों पर कुल 1320 कुंतल चावल लदे होने की बात कही गई है। जिसकी कीमत लगभग 43.5 लाख बताई जा रही है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी अमीरगंज स्थित हिन्दुस्तान इंडस्ट्रीज के मालिक सुल्तान कमर ने पुरंदरपुर पुलिस को ट्रक लदी चावल गायब होने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जिसमें कहा है कि 10 फरवरी 2018 को राजू कुमार नामक एक व्यक्ति आया। जो आरवी ट्रेडर्स अहमदाबाद गुजरात के लिए दो ट्रक के 680 कुंतल चावल का सौदा किया। जिस क्रम में 18 फरवरी व 24 फरवरी 2018 को चावल भेज दिया गया। जिसे उक्त व्यक्ति ने उतरवाया भी। लेकिन चावल उतरने के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। वहीं जिस फर्म के नाम पर सौदा किया गया था। उस फर्म ने किसी भी सौदे से इनकार कर दिया। वहीं नौतनवां थाना क्षेत्र के सम्पतिहा स्थित शंकर राइस मिल के साथ ही उक्त राजू कुमार ने उक्त फर्म के लिए ही दो ट्रक के 680 कुंतल चावल का सौदा किया था। उसे भी साथ ही भेजा गया था। शंकर राइस मिल के मालिक नंद किशोर यादव ने भी नौतनवां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। मामले में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment