महराजगंज
लक्ष्मीपुर ब्लाक के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर आम जनमानस को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया।इस दौरान छात्राए वार्डन बंधना मिश्रा के नेतृत्व में पूरे कस्बे में रैली निकल नारा लगया जो देश का करे सम्मान उसी को करो अपना मतदान ब्लाक परिसर से होते हुए स्टेशन व पैसिया तक रैली भ्रमर किया।इस दौरान अल्पना सिंह, पूनम,शशीकला गुप्ता, किरनलता शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी सिंह,फातमा खातून सहित काफी संख्या छात्राए मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment