महराजगंज; ।एक तरफ पौधरोपड़ में महराजगंज जनपद का नाम जिलाधिकारी के प्रयास से टाप टेन सूची में सामिल हुआ था।लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज धरातल पर एक पौधा नही रह गया।कारण देखरेख के चलते पौधा सूख गया।जबकि पौधो के सुरक्षा के लिएफ काफी संख्या में कर्मचारी तैनात किए गए है।फिर भी पेड़ को सुरक्षित नही रख पाए।वही सरकार के ग्रीन युपी क्लीन युपी चलते हरियाली फैलाने की योजना पर कुठाराघात है।
हमारे देश में पर्यावरण का सन्तुलन बनाने में पेड़ पौधे का विशेष महत्व है।धरती पर जितनी आपदाए आ रही है।उनके पीछे पर्यावरण का असंतुलन है।इस लिए सरकार ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निर्णय लिया।कुछ तो बेटी पढाओ के साथ साथ पेड़ लगाओ का अभियान शुरू कर दिया।वही हमारे जीवन में पेड़ पौधो का बड़ा महत्व है।इन्ही बृक्षो के कारण हमें स्वच्छ हवा मिलता है।वही सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महराजगंज के लक्ष्मीपुर में यह योजना खोखला सावित हो रहा है।यहा तीन वर्षो में लगभग एक लाख पौधे लगाए गए थे लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण धरातल पर गिने-चुने ही पेड़ रह गए।वही इसके बाद भी वन विभाग ने लक्षमीपुर में तीन पौधशाला स्थापित किया है।ऐसे में विभाग की भूमिका सवालो के घेरे में दिखाई दे रहा है।इस संदर्भ में उप प्रभागीय वनाधिकारी लक्ष्मीपुर का कहना था कि कुछ पौधे तो है। नष्ट हुए पौधो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment