महराजगंज
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के गांवों में पंचायत सचिवों व जलनिगम की उदासीनता के कारण दर्जनों की संख्या में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर न कराए जाने से लोगों के समक्ष शुद्धपेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि, साल दर साल सिर्फ कागजों में हैंडपंपों की मरम्मत दिखाकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है ।
गांव में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए इंडियामार्क हैंडपंप जगह- जगह खराब पड़े हैं,और जो ठीक हैं ,वह भी प्रदूषित पानी उगल रहे ।ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के लिए शुद्धपेय जल एक सपना बनकर रह गया है ।बावजूद इसके हैंडपंपों की मरम्मत व रखरखाव के लिए कोई उपाय नहीं किए जाने से लोग काफी मायूस है ।ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लाक व जिलास्तरीय अधिकारियों को भी ग्रामीणों को हो रही असुविधा से कोई खास मतलब नहीं रह गया है ।वे सिर्फ अपने सुविधाजनक दफ्तरों में बैठकर कागजी आंकड़ा दुरुस्त करने में ही मसगूल हैं ।ऐसे में गांव के लोग कम गहराई तक लगाए गए छोटे हैंडपंपों का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, और टाइफाइड ,पेचिस, पीलिया, उदर रोग जैसी जलजनित बीमारियों का शिकार होकर अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं ।इतने के बाद भी ग्रामप्रधान व पंचायत सचिव व जलनिगम से जुड़े लोग पेयजल की इस गंभीर समस्या पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव का कहना है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है ।खराब पड़े हैंडपंपों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है ।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment