Lucknow :- आरसंस इंफ्रा लैंड डेवलपर्स रियल एस्टेट कंपनी ने लखनऊ में प्लाट का सपना दिखाकर शिक्षक समेत कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। नौ पीडि़तों ने कंपनी के एमडी समेत पांच लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
खजनी के भीटी खोरिया निवासी शिक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने एसएसपी से प्लाट बेचने के नाम पर जालसाजी करने की शिकायत की थी। शिक्षक के अनुसार फर्म की ओर से 2010 में लखनऊ में देवा रोड पर रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के सामने जीवनदीप प्रोजेक्ट फर्म हाउस एवं भूखंड का विज्ञापन दिया गया। फर्म का कार्यालय लखनऊ के विरामखंड गोमतीनगर में है। जिसके प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव और गोरखपुर में बैंक रोड स्थित कार्यालय के प्रभारी मुकेश शाही ने झांसा देकर पांच हजार से अधिक लोगों के 100 करोड़ से अधिक रुपये जमा करा लिये। लेकिन तीन साल भी कुछ नहीं मिला। दबाव बनाने पर कई लोगों को जमीन की रजिस्ट्री तो की लेकिन कब्जा नहीं दिया। रुपये वापस करने का दबाव बनाने पर कंपनी के एमडी ने चेक दिए जो बाउंस हो गए। अब फर्म के लोग रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर लखनऊ के गोमती नगर विराट खंड निवासी प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक कुमारी तबस्सुम, प्रबंधक एचआर तरन्नुम, शाहपुर के तुलसीराम बिछिया निवासी पूर्व सहायक प्रबंधक प्रियंका मिश्रा और खोराबार के तारामंडल कंपनी के पूर्व प्रबंधक मुकेश शाही पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
डेढ़ माह पहले भी दर्ज हुआ था मुकदमा
शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड गुलाली वाटिका निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी अमिय रमण ने डेढ़ माह पहले आरोपितों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कैंट पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment