महराजगंज : लोकतंत्र के महापर्व पर आपका एक वोट का योगदान राष्ट्रहित में है । आगामी 19 मई को होने जा रहे मतदान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले । उक्त बातें जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने नौतनवा विकास खंड के ग्रामसभा तरैनी व असुरैना में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महान त्यौहार का आगाज़ हो चुका है । यह एक ऐसा मौका है जब हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक स्वर्णिम अवसर मिलता है । कार्यक्रम में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मतदान करने के लिए चंद कदम चलना जागरूक मतदाता की पहचान है । स्वतंत्रता , समानता , और भाईचारा लोकतंत्र के उपहार है । उन्होंने लोगों से अपील की इस चुनावी त्यौहार को जश्न के साथ मनाए तथा मतदान केंद्रों पर पहुंच कर सुशोभित करें ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान , मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल , खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव , बीएसए जगदीश शुक्ल , ग्रामप्रधान विद्यावती , सीडीपीओ साधना पांडेय , रामेश्वर चौधरी , शिवशंकर चौबे , संजय पांडेय , मनौअर अली सहित दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment