Maharajganj :- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी फुलवरिया निवासी जौहर अली की 30 वर्षीय विवाहिता पत्नी सावरा खातून सोमवार को रात्रि में पूरे परिवार समेत अपने तीन बच्चों को खाना बना कर खिलाई । रात्रि में ही सास कलीमुन निशा से किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। रात्रि में ही अचानक विवाहिता जलने लगी शोर सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े तब तक विवाहिता की मौत हो गई थी। मंगलवार को भोर में ग्रामीणों ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया । विवाहिता के पिता वशीर अहमद निवासी बालापार थाना चिलुआताल गोरखपुर ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पति समेत सास,ससुर ने उसकी विवाहिता पुत्री को जला कर मार डाला है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment