IPL 2019 DC vs CSK चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के दौरान धौनी से मिलने के लिए फिरोज शाह कोटला मैदान पर सुरक्षा घेरा तोड़कर दो फैन्स मैदान तक पहुंच गए।
उनमें से एक फैन तो धौनी के पैरों में गिर पड़ा। धौनी ने उस फैन के कंधे पर हाथ रखा और उसके बाद उसे सिक्योरिटी वाले मैदान से बाहर ले गए। मैच के दौरान एक और शख्स, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी भी पहन रखी थी, वो भी मैदान में घुसा और धौनी के पैर छूने लगा। फिरोज शाह कोटला वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है, लेकिन वहां धौनी की फैन फॉलोइंग ज्यादा नजर आई।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शेन वॉटसन ने 26 गेंद पर 44 रनों का योगदान दिया, वहीं सुरेश रैना ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। धौनी 35 गेंद पर 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
Comments
Post a Comment