Maharajganj ;- सरकार के सख्त आदेश के बावजूद नगर पालिका नौतनवा में पॉलीथिन का बेखौफ इस्तेमाल हो रहा है। 'जागरण' ने बुधवार के अंक में नौतनवा में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपते ही नगर पालिका प्रशासन की नींद टूट गई। अधिकारियों ने बुधवार को नगर की छोटी-बड़ी दर्जनों दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
बुधवार को नौतनवा में खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। अधिशासी अधिकारी बीरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में बुधवार की शाम नगर पालिका नौतनवा में हनुमान चौक, घंटा घर चौक, जायसवाल मुहल्ला, चांदनी चौक, गांधी चौक स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें करीब 10 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया और दुकानदारों से 11 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। ईओ ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, रमाकांत वर्मा, विध्याचल सिंह, अफरोज अहमद, ताहिर अली, सोहन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment