Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

स्कूटी सवार नेपाली युवक 45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरप्तार

नौतनवा भारत नेपाल सीमा सोनौली के रोडवेज बस डिपो के पास स्कूटी से नेपाल जा रहे एक नेपाली युवक के पास से जांच के दौरान एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हेरोइन की कीमत 45 लाख बताया गया है। सोमवार को दिन में 3.45 बजे एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली अमित कुमार और चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अपने हमराही जवानों के साथ सरहद पर सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली बस डिपो के पास से एक स्कूटी सवार नेपाली युवक पुलिस व एसएसबी टीम को देखकर नेपाल की तरफ भागने लगा जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या,रूपये लूटे

महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर स्थित विश्रामपुर चौराहे पर सोमवार को दिन में एक बजे के करीब तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चतुर्भुजी भारती 30 वर्ष पुत्र वृंदावन को गाेली मार कर सेवा केंद्र में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया। गंभीर रूप से घायल चतुर्भुजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी चतुर्भुजी विश्रामपुर चौराहे पर किनो बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले थे। सोमवार की दोपहर वह केंद्र पर बैठ कर अपना कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार हो कर आए तीन बदमाश धड़धड़ाते हुए केंद्र में घुस गए। चतुर्भुजी कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने असलहा सटा कर रुपयों से भरा बैग उठा लिया। जब बदमाश रुपये भरा बैग लेकर जाने लगे तो चतुर्भुजी ने शटर उठाने वाले हैंडिल से एक के सिर पर प्रहार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने पलटवार करते हुए उसे गोली मार दी। घटना को अं...

120 शीशी नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरप्तार

नौतनवा सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकरौली के पास एक बाग के पास से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से शराब लेकर भारत में प्रवेश कर रहे तीन युवक को 30-30 व 60 शीशी नेपाली मदिरा के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक रविवार की सुबह सोनौली पुलिस सीमार्ती क्षेत्र के सुकरौली के पास गस्त कर रहे थे।अभी वे श्यामकाट गांव के बाग के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच नेपाल की तरफ से झोला लिए आ रहे तीन व्यक्तियों को रोका तो तीनों झोला फेंक कर भागने लगे जिस सोनौली कोतवाली पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को दौड़ाकर दबोच लिया और तीनों का झोला खोल कर देखा तो तीनों झोले में 30-30 व 60 शीशी नेपाली शराब बरामद होते ही तीन वयक्तियों को हिरासत में ले लिया। पूछ ताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम संगद भारती पुत्र शम्भू, निवासी श्याम काट, सोनौली बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सेराजूद्दिन पुत्र वाजिद अली, निवासी नौनिया, टोला पिपरहिया, सोनौली बताया।और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय लाल मौर्या पुत्र राम नाथ मौर्या, निवासी कुंसेरवा, थाना सोनौली बताया। सोनौली कोतवाली पुलिस ने 120 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन श...

<संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत

 महराजग  श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपार कोठी निवासी रमेश पुत्र कमल (45)की मृत्यु शनिवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह केअनुसार मृत्यु के कारणों का पता पीएम के बाद होगा।

वन विभाग के छापेमारी में चार बोटा साखू बरामद

परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरवास में रविवार की दोपहर छापेमारी कर वनविभाग की टीम ने एक झोपड़ी से चार बोटा साखू सहित अवैध चिरान बरामद कर लिया ।वनविभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही मौके पर मौजूद आरोपित फरार हो गए । रविवार की दोपहर डीएफओ मनीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की घोड़हवा बीट के जंगल से साखू के पेड़ों की अवैध कटान कर उनके बोटों को पिपरवास गांव में एक  स्थान पर छुपा कर रखा गया है ।सूचना मिलते ही वनदरोगा रामप्रसाद व बीट प्रभारी रामगोविंद मिश्र ने मौके पर पहुंच गए ।छापेमारी के दौरान पिपरवास गांव निवासी एक व्यक्ति की झोपड़ी से साखू का अवैध चिरान व चार बोटा बरामद कर लिया गया ।उत्तरी चौंक रेंजर डीयन पाठक का कहना है बरामद साखू के  बोटे व चिरान को बरामद कर घोड़हवा वनचौकी लाया गया ।

पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप

लक्ष्मीपुर।मसराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिरसिया मशर्की निवासी राजिया खातून ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को पार्थना पत्र देकर अपने पति पर पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का आरोप लागाया है पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर के अनुसार राजिया खातून की शादी उक्त गांव निवासी इसराक पुत्र वजिद अली से जनवरी 15 में मुस्लिम धर्म के अनुसार हुआ था।कुछ दिन बाद मेरे पति सउदी अरब चले गए तभी से उसके ससुर वाजिद अली की नियत खराब रहती थी।जिसका मै विरोध करती थी जिसे लेकर मरे पति और ससुर मिलकर दूसरी शादी कर लिया।इस प्रकरण को लेकर जब मै परसा मलिक थाने पर न्याय के लिए पहुंची तो पुलिस उल्टे ही मेरे शरियत में चार शादी का हवाला देकर मुझे पूरे दिन उल्टी सीधी बात कर बैठाए रहे।

कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप,ग्राहकों का हंगामा

महराजगंज नौतनवा क्षेत्र के ग्रामसभा खनुआ में कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगा ग्राहकों ने शुक्रवार की शाम जागरुकता रैली समाप्त होने के बाद ब्लाक कर्मचारियों के सामने जमकर हंगामा किया । खनुआ गांव का कोटेदार राशन वितरण में घटतौली, यूनीट से कम राशन देने व कोटेदार द्धारा गरीबों का शौषण कर रहा था ।इस दौरान ग्राहक बसना, मख्खन, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी,लालमन,जगदीश सहानी, लाल चंद, लालमन,त्रिलोकी, शोभा, बुधनी आदि ग्रामीणों ने यूनिट के हिसाब से  राशन न देने का आरोप लगाकर कोटेदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया ।लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ ।

दारोगा को गाली देने का वीडियो वायरल,बैकफुट पर कोल्हुई पुलिस

लक्ष्मीपुर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलासपुर में मनबढ़ों द्वारा एक दरोगा को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने रहा है। घटना एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है। जहां दरोगा गेंहू के डंठल जलाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने गया था। हालांकि कोल्हुई पुलिस उक्त युवकों का शांतिभंग में जेल भेजने का दावा किया जा रहा है। लेकिन वीडियो वायरल होने से पुलिस बैकफुट पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें करीब आधा दर्जन युवकों द्वारा एक दरोगा को खूब गाली देने के साथ ही धमकाया जा रहा है। वायरल वीडियो कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलासपुर का बताया जा रहा है। जहां एक सप्ताह पहले डंठल जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने के लिए हल्का दरोगा गया था। जहां युवकों ने दबंगई दिखाते हुए दरोगा को ही गाली देने लगे। हालांकि कोल्हुई पुलिस द्वारा मामले में तीन लोगों को शांति भंग करने के मामले में जेल भेजने का दावा किया जा रहा है। लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कोल्हुई पुलिस बैकफुट पर है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्...

शादी का निमंत्रण देने जा रहे शख्स की मार्ग दुर्घटना में मौत

  लक्ष्मीपुर। फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेजार महदेवा निवासी एक शख्स की शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वह अभी नौतनवां थाना क्षेत्र के करैलिया मोड़ पर पहुंचे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डायल 100 पुलिस ने उन्हे सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। फरेंदा के लेजार महदेवा के टोला लीलाछापर निवासी शिवलाल चौहान 65 वर्ष शुक्रवार को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने अपने रिश्तेदार के घर कुशमा नेपाल जा रहे थे। उनके बेटे की शादी 14 मई 2019 को है। वह अभी नौतनवां थाना क्षेत्र के नहर की सड़क पर ग्राम पंचायत करैलिया के मोड़ पर पहुंचे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होने से गिर गए। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके से गुजर रही डायल 100 पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पहुंची नौतनवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया। ...

डीएम एसपी ने लिया मतदाता जागरूकता अभियान में लिया हिस्सा

महराजगंज नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा विशुनपुरा व अमहवां में पहुंचे जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मतदाता जागरुकता अभियान में हिस्सा लिया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने जागरुकता अभियान में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव को कड़ी फटकार लगाई, तथा विशुनपुरा गांव के पंचायत सचिव यदुनंदन यादव को प्रतिकूल प्रविष्ट दी ।

महिला मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

लक्ष्मीपुर।महराजगंज बुधवार को ग्राम पंचायत बरगदवा आयोध्या में बाल विकास की मुख्य सेविका कंचन द्वारा महिलाओ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बाद शपथ दिलाया इस दौरान महिला मतदाताओ को मत वोट डालने के मतलब को समझाते हुए। नारा लगवाया वही आगनवाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि हमरे वोट के कारण ही आज देश विश्व के मानचित्र पर दिखाई दे रहा है।आप लोग जो भी सरकार चुने वह अच्छी साफ सुथरी होनी चाहिए।साथ ही जिस सरकार में देश को आगे बढाने की छमता हो वही देश का विकास कर सकता है।इस मौके पर साकिरा खातून,सौरिन्धा देवी,चौकाही,सुभावती,काजल,आरती,शुशीला ससित काफी लोग मौजूद रही।

छापेमारी में एक बोटा साखू 10 पीस चिरान बरामद,एक हिरासत में

लक्ष्मीपुर।महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां में वन विभाग ने बुधवार को मुखबीर के सूचना पर छापेमारी में एक बोटा साखू 10 अदद चिरान बरामद किया।बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी मनीश सिंह को मुखबीर ने सूचना दिया कि गुलरिहां गांव में काफी मात्रा में जंगल की अवैध लकड़ी की चिरान हो रही है।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षू वनाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व छापेमारी करने का निर्देश दिया।जहा सूचना पर पहुचे एसडीओ लक्ष्मीपुर ने अपने टीम के साथ एक जगह से चिरान करा रहे संतोष चौबे के घर पहुंचे तो एक बोटा साखू 10 अदद चिरान करते बरामद किया।वही आरोपी पलक झपकते ही वन टीम को चकमा देकर फरार हो गया।वही टीम एक बोटा सहित चिरान एक हाथ आरा सहित एक लेबर को गिरप्तार लकड़ी अपने कब्जे मे ले लिया। इस संदर्भ उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश चंद शुक्ला ने बताया कि गुलरिहां गांव में संतोष चौबे के घर में चिरान कर रहे लेबर को हिरासत में लेकर 10 अदद चिरान एक बोटा साखू एक हाथ आरा को कब्जे में लेकर जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में लिए हुए व्यकि को जेल भेजा जाएगा।

देशहित में करे मतदान,प्रधान बोकवा

लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत बोकवा मे बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर महिला पुरूष मतदाता को जागरूक किया।प्रधान रामनाथ ने बताया गया कि 19 मई को सभी काम छोड़ कर देश हित मे मतदान करें।इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू श्रीवास्तवा मुख्य सेविका सुभावती देवी सहित कापी संख्या में महिला पुरूष मौजंद रही है।

रुद्रपुर शिवनाथ में मतदाता जागरूकता रैली निकली

लक्ष्मीपुर मंगलवार को रूद्रपुर शिवनाथ में प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने गाँव में रैली निकाल कर लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने का सन्देश दिया एवं बच्चो ने नारे भी लगाए रैली में सामिल ग्राम प्रधान चन्द्रिका प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि- शमसुद्दीन अन्सारी ग्राम पंचायत अधिकारी- रामपाल यादव,अध्यापकगण सुरेश प्रसाद, जाह्नवी सिंह, संगीता चौहान, रंजना देवी,आंगनबाड़ी दुर्गावती देवी, सफ़ाई कर्मी  राज़करन यादव,ग्रामवासी मनोज कुमार, गोविन्द, नारायण, कैलाशनाथ , जितेन्द्र, आदि लोगो ने रैली में भाग लिया

संदिग्ध हालत में लेहड़ा मंन्दिर के शिवान में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

 बृजमनगंज।महाराजगंज   बृजमनगंज थाना क्षेत्र में लेहड़ा मंदिर के शिवान व स्टेशन मंदिर रोड के पास करीब 38 वर्षीय व्यक्ति की शव मिलने से दहशत फैल गई। इसकी सूचना लोगों को मिला लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गया।लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत हो रहा है कि  पत्थर सिर पर पटक पटक कर मारा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फरेंदा व बृजमनगंज पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर लाश की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बृजमनगंज ग्रिजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई शव की पहचान अभी तक नही हो सकी है।

रेंज के पीछे से तीन पेड़ सागौन काट ले गए तश्कर ,महकमा अंजान

लक्ष्मीपुर। वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर में जंगल में पेड़ों की कटान रूकने का नाम नहीं ले रहा। आलम यह है कि वन कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते कटान बदस्तूर बढ़ता ही जा रहा है। जिस क्रम में वन माफियाओं ने रविवार की रात में रेंज कार्यालय लक्ष्मीपुर के सटे ही खूब कारनामा दिखाया। लिहाजा तीन पेड़ सागौन काट कर लकड़ी उठा ले गए। जिससे विभाग बेखबर बना रहा। लक्ष्मीपुर रेंज कार्यालय के सटे ग्राम पंचायत बेलासपुर के पास रविवार को चोरों ने तीन पेड़ सागौन काट डाला। फिर भी वन कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिसके चलते वन तश्कर लकड़ी भी उठा ले जाने में सफल रहे। वहीं ग्रामीणों की माने तो वन कर्मचारियों की मिलीभगत से आए दिन जंगल से पेड़ काट कर पीकप से ले जाया जाता है। उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि रेंज कार्यालय के पास से तीन पेड़ सागौन काटे जाने की जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।

आर्थिक तंगी के कारण नही हो पा रहा अंन्तिम संस्कार,मदद के लिए बढे इंस्पेक्टर के हाथ

 महाराजगंज थाना निचलौल थाना प्रभारी श्री गजेन्द्र राय ने पेश की मानवता की मिसाल, थानांतर्गत ग्राम बैजौली टोबा निवासी छोटेलाल पुत्र राम प्यारे की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया उसके बाद उसकी पत्नी का शव जब उसके पति को दिया तो वो थाना प्रभारी के सामने रोने लगा और बोला साहब. मेरी इतनी हैसियत नही है कि मैं अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाऊ, उसकी इतनी बात सुनकर थाना प्रभारी ने तत्काल उसकी मदद करते हुए अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था करवाकर उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया, उसके बाद उसके लिए गेंहू,चावल आदि चीज़ों की व्यवस्था करके उसकी आर्थिक मदद की इसकी क्षेत्र में भूरि भूरि प्रसंशा सो रही है।

स्टेटिक टीम ने लिया वाहनो की तलाशी

   महराजगंज जनपद में 19 मई को अंन्तिम चरण में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन का रुख दिन पर दिन कड़ा होता जा रहा है । जिसके कारण वाहनों की सघन जांचपड़ताल शुरू कर दी गई है । इसी क्रम में सोमवार की सुबह बरगदवा,परसामलिक व नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा ठूठीबारी मार्ग आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई । जांच के दौरान किसी प्रकार की बरामदगी तो नही हुई । टीम के सदस्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिदीन वाहनों की जांच की जाएगी।यदि किसी वाहन व व्यकि के पास से 50 हजार से अधिक कैस पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अलग-अलग जगहों पर 477 शीशी नेपाली के साथ तीन गिरप्तार

 महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के कोटही माँ मंदिर के पास से सोमवार को एस एसबी व पुलिस की सयुंक्त टीम ने दो युवक को 300 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया तो वही परसा मलिक थाना क्षेत्र में 177 शीशी के साथ एक को गिरप्तार कर लिया। नौतनवा व परसा मलिक पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चलान कर दिया। एस एसबी व नौतनवा थाना की पुलिस सोमवार को सुबह छपवा गांव के पास टोल प्लाजा के पास गश्त के दौरान दो व्यक्ति दो साइकिल पर बोरे में कुछ समान लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में आते हुए दिखाई दिया। सुरक्षाकर्मियों ने जब रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 300 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई।इसी क्रम में परसा मलिक क्षेत्रमें एस एसबी ने बाइक पर लेजा रहे 177 शीशी के साथ गिरप्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राम चंद्र पुत्र राम यश निवासी खैरेटवा ,दुसरा संदीप चौधरी नौतनवा उम्र 28 वर्ष पोस्ट नौतनवा, जनपद महराजगंज व इंदर प्रसाद पुत्र मेवा प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, निवासी भादरा, थाना बरगदवा, जिला महराजगंज बताया। तीनो के पास  नेपाली शराब तस्करों को 477 शीशी नेपाली शराब के साथ गि...

बाइक सवार अधेड़ की कार के ठोकर से मौत,विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस

  कोल्हुई।महराजगंज कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम सभा एक सड़वा चौराहे पर आपने सामने हुई बाइक और कार की ठोकर में कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम सभा लालपुर निवासी राजेन्द्र सिंह उम्र 55वर्ष की मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने कार और चालक को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मौके पर पुलिस ने जुटी भीड़ को बल पूर्वक हटा दिया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक और कार कब्जे में लिया है।मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

फरार चल रहे अभियुक्त को पुरंन्दरपुर पुलिस ने भेजा जेल

लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्नी फुलवरिया में एक माह पहले संदिग्ध परिस्थिति में हुए साबरा खातून के मौत में पति व सास-ससुर के उपर आत्महत्या के लिए उकशाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।जिसमें ससुर फरार चल रहा था। वही शनिवार को पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त जुमाई लक्ष्मीपुर में घूम रहा है।सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर दक्षिणी रेल क्रशिग पर सर्व प्रथम सवारी टैम्पू की तलाशी लेने लगे यह देख जुमाई बखल के गुमटी के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा तबतक पुलिस टीम की नजर अभियक्त जुमाई पड़ी जिसे गिरप्तार कर लिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर ने बताया कि जुमाई काफी दिनो से फरार चल रहा था।जिसे जेल भेज दिया गया।

गेहू कटते समय बिजली तार से टकराकर कम्बाईन चालक की मौत,फसल जलते दख फूटफूटकर रोई आशिया

महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर -भैंसी सीवान में शनिवार की दोपहर गेहूं काट रही कंबाइन मशीन खेतों से होकर गुजरी 33/ 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई जिससे कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार विंदवलिया टोला दुसाधीपट्टी निवासी 24 वर्षीय सुनील गौतम पुत्र स्वर्गीय परदेशी कंबाइन चालक की मौत हो गई l तथा बिजली की चिंगारी से भैंसी निवासी विद्या गुप्ता ,अजय वर्मा व होशिला वर्मा तथा धर्मपुर निवासी शेषनाथ चौधरी, अलीशेर की छह एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई।मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया नहीं तो बहुत बड़ी क्षति हुुई होती मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल पहुंचकर क्षति का आकलन किया गया।   गेहू जलता देख फूटफूट कर रोई आशिया -------------------------------- अपने आंख के सामने गाढ़ी कमाई जलता देख अलीशेर व उसकी पतोहू आशिया फूटफूट कर रोई। उसके लड़की हसीना की शादी जून माह में थी।अलीशेर के पास मात्र 2मंडा खेत था। यह परिवार दाने दाने का मोहताज हो गया

अलग अलग जगहो पर आग से 70 एकड़ गेहू हुआ राख

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सोहरौना मंगलपुर व रुद्रपुर शिवनाथ के सिवान में शुक्रवार को अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से दो जगहो पर लगभग 70 एकड़ गेंहू जल कर राख हो गयी, आग का तांडव विकराल था, हवा की रफतार तेज होने से आग पर काबू पाना संभव नहीं था जिसके वजह से किसानों का भारी नुकसान हुआ, इस से आक्रोशित ग्रामिण श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल चौराहे पर चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाये।     बताते चलें कि गेहूं के फसल की कटाई चल रहा है और आये दिन फसलों में आग लग रही हैं, यह आग थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को सोहरौना और मंगलपुर रुद्रपुर शिवनाथ के सिवान में अचानक गेहूं की फसल में आग लपटे दिखाई देने लगी आग का   रफतार तेज होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं था, जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।, जिससे किसान अपनी फसल को राख के रूप में देखकर बेहोस हो जा रहे हैं, दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया।      अपरान्ह लगभग 2:30 बजे तक न तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी और न ही जलते हुए फसल की सुध लेने के लिए ...

बाइक लेकर भाग रहे दो चोरो को पड़कर पुलिस को सौपा,भेजा जेल

पुरन्दरपुर।महराजगंज स्थानीय था ना क्षेत्र के चौकी लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत एकमा डिपो लक्ष्मीपुर में गुरुवार को एक मदरसे से बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगो द्वारा पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को स्थानीय लोगो ने दोनों चोरों को पुलिस को सौप दिया।वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। गुरूवार को एकमा लक्ष्मीपुर डिपो में स्थित मदरसा में गुरुवार को मोहम्मद हुसेन पुत्र अलीहसन ग्राम बकैनिहा हरैया निवासी ने अपनी बाइक खड़ा कर मदरसे में काम करने चला गया। लगभग 3.30 बजे मदरसा में बाइक खड़ी थी।तभी दो चोरो द्वारा खड़ी बाइक को निशाना बनाने के फिराक में थे।दोनो लड़को का हरकत देख कुछ लोगो को सन्देह हुआ।वही लोग उनपर पर नजर बनाए रखे।जैसे ही लड़को द्वारा बाइक को जगह से हटाया तभी मदरसे में मौजूद लोगों ने देख लिया और दोनों लड़को को बाइक सहित पकड़ लिया।मदरसा अध्यापको से सूचना पाकर कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़को को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में लड़को से कड़ी पूछताछ अपना नाम पता साहिल पुत्र सन्तराम उम्र 13 वर्ष निवासी गुजरवलिया शंकर मिश्र, नितेश ...

डंठल जलाते समय लगी आग गेहू की फसल राख

लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत सोनवल के शिवान में एक महिला द्वारा डंठल जलाते समय आग विकराल रूप ले लिया। जहां दो किसानों का चार एकड़ गेहू राख में तब्दील हो गया। मंगलवार को सोनवल के शिवान में दोपहर एक महिला द्वारा अचानक डंठल में आग लगा दिया।वही हवा का रूख तेज होने के कारण देखते देखते सोनवल निवासी अलिरजा व सुरेश का चार एकड़ फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणो की सक्रियता के चलते आग पर काबू पाया गया।थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड बुला लिया गया था।लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा दिया गया है।इस दौरान तहसीलदार नौतनवा रतनाकर मिश्र अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए

ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बृद्ध की मौत

 नौतनवा।महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम चमैनिहा टोला भेड़ही निवासी लालमन (70) मंगलवार को अपना खेत कम्बाइन से कटवा रहे थे। इस दौरान तेज धूप के कारण खेत के करीब खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की छांव में आराम करने लगे।वही चालक जल्दीबाजी में ट्रैक्टर स्टार्ट कर बिना देखे आगे- पीछे करने में लालमन के ऊपर ट्राली का पहिया चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आकाशीय विजली के चपेट में आने से किशोर की मौत

  नौतनवा।महराजगंज परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा परसामलिक टोला अहिरौली निवासी पंद्रह वर्षीय किशोर सनोज यादव पुत्र त्रिवेणी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की शाम मौत हो गई है ।घटना के समय किशोर गांव के सीवान में भैंस चरा कर घर वापस लौट रहा था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

फेसबुक पर युवक- युवती हुई दोस्ती,दिल्ली जाते समय प्रेमी युगल को एसएसबी ने दबोचा

नौतनवा ।महराजगंज: नेपाल से दिल्ली जा रहे सोमवार को एक प्रेमी युगल को एसएसबी के जवानों ने सोनौली सरहद के पास पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भारतीय सीमा सुरक्षा के जवानों ने सोमवार को सरहद पर रूटीन जांच कर रहे थे। तभी जवानों की नजर सोनौली कस्बे के गली के पास से आ रहे एक युवक व युवती पर जा पड़ी। जवानों को तस्करी का शक होने पर दोनों को रोक लिया।जांच में पता चला युवती की शादीसुदा है और उसका पति विदेश में रहता है।फेसबुक से उसने नेपाल के ही एक युवक से दोस्ती किया। और मिलने लगे घर से भागने की योजना बना लिया। एसएसबी के  कमांडर अमित कुमार ने बताया कि दीपेन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी धरान सुनरी, नेपाल एवं युवती ललिता राय उम्र 18 वर्ष पत्नी नारायण राय निवासी सरगांव नेपाल को मानव तस्करी के शक में रोककर जांच की गई। जो घर से छुपकर दिल्ली जा रहे थे। नेपाल के बेलहिया थाने के निरीक्षक ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाया गया है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग के छापेमारी में 40 अदद चिरान बरामद,मुकदमा दर्ज

लक्ष्मीपुर।महराजगंज सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में स्थित ग्राम पंचायत बड़हरा में सोमवार को छापेमारी में एक व्यक्ति के घर से पीस 40 चिरान बरामद किया गया।जहा आरोपी के उपर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है। सोमवार को जंगल के किनारे बसे ग्राम पंचायत बड़हरा में मुखवीर ने सूचना दिया कि नाथू के घर भारी मात्रा जंगल की लकड़ी पड़ी है।सूचना पाकर लक्ष्मीपुर एसडीओ दिनेश चन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में वन टीम ने छापेमारी कर किया।जहा वनकर्मियों ने घर से 36 पीस साखू का चिरान व 4 पीस सागौन का चिरान बरामद किया। वही आरोपी भागने मे सफल रहा। वनकर्मियों ने अवैध चिरान को कब्जे में लेकर विभाग ने वनाधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

शार्ट सर्किट से लगी आग से 6 एकड़ फसल राख

लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत पुरंदरपुर व सोहवलिया के बीच सिवान में रविवार को देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें मोहमद हनीफ, लालमन, इस्लाम, गुफ्तार, शमीम, आलमगीर का 6 एकड़ फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणो की सक्रियता के चलते बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा दिया गया है।

कोल्हुई क्षेत्र में आग का कहर दर्जनों किसानों का 50 एकड़ राख

  कोल्हुई।महराजगंज क्षेत्र में रविवार को आग ने जमकर तांडव मचाया। दो अलग अलग स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में जहां दर्जनों किसानों की करीब 50 एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई वहीं आग बुझाने में माँ बेटे झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से घण्टों बाद आग पर काबू मिला। आगलगी की पहली घटना रविवार की सुबह खड़खोड़ी में हुई। डंठल से उठी आग गांव व खेत मे खड़ी गेंहू की फसलों की तरफ तेजी से बढ़ने लगी। ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण घण्टे भर बाद आग पर काबू पाए। यह स्थान थाना कोल्हुई एवं बृजमनगंज का सीमा क्षेत्र होने के कारण सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरिजेश कुमार उपाध्याय एवं उपनिरीक्षक थाना कोल्हुई मोहम्मद इस्माइल खान मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस आगलगी में हनुमान राय का करीब 20 डिस्मिल गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। खड़खोड़ी में लगी आग अभी ठंढी भी नही हुई कि एक बार फिर महुअवा गांव की सिवान से आग उठी। डंठल के सहारे तांडव मचाती हुई आग तेजी से आगे बढ़ी। लौकही गांव तक पहुंच गई। खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को आग़ोश में ले ...

व्याज का पैसा मागने पर अधेड़ की कर दी हत्या,गांव में पुलिस तैनात

महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा चमैनिया निवासी जंगबहादुर राय की रविवार की सांय व्याज का पैसा मागने पर उनकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को बाग में फेक दिया गया।सूचना पाकर पुलिस भारी मात्रा में पुलिस गांव में तैनात कर दिया गया है।जिससे मामला दो समुदाय का होने के कारण प्रशासन कोई ढिलाई नही बरतना चाहती। ग्रामीणों की माने तो उसी गांव का मुस्लिम परिवार का अहमद अपने लड़के व परिवार सहित आधा दर्जन लोगो के साथ जंगबहादुर के बगीचे में पहुंचकर लाठी डंडे से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया।उसके बाद हमलावरो ने जंगहादुर को अपने घर लेजाकर कुल्हाड़ी से काट डाला फिर शव को बागीचे में फेक चल दिए।वही सूचना पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए है।गांव में पुरी तरह चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिए गए।क्योकि मामला दो अलग अलग समुदाय का है।इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक आशुतोश शुक्ला का कहना है कि व्याज का दस हजार रूपया मागने गए थे जहां महिला से छेड़खानी किए है जिसे लेकर उसके दो बेटो ने हत्या कर दिया है।

पांच दिनो से गायब युवक का शव मिला

महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा केवटलिया ग्रामसभा भम्उर के पास रविवार को कई दिनो से लापता युवक की पुलिस को शव मिला। खबरो के मुताबिक पनियरा के ग्रामसभा भम्उर निवासी धमेंद्र पिछले 5 दिनों से गायब था उसके परिजन काफी तलाश कर रहे थे। रविवार को अचानक शव गावं के पास मिली।शव कंकाल के रूप में तब्दील हहो चुका है। लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहसत का माहौल व्याप्त है। वही लोगो को गायब युवक के हत्या की आशंका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

संदिग्ध परिस्थित में मिला युवक का शव

महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के सिवान मे रविवार को सुबह 18 वर्षीय अफजाल अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी ग्राम बैजनाथपुर थाना कोठीभार की संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया, वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई । जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी 18 वर्षीय अफजाल अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी शनिवार की सांय 5 बजे अपने घर से भरवलिया में एक ब्यक्ति के घर दावत खाने की बात कह कर निकला लेकिन रविवार की सुबह भरवलिया के सिवान में अफजाल अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पया गया।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुँचे वही अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ल, सीओ देवेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

नौतनवा।महराजगंज परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा रेहरा टोला बेलभार निवासी 45 वर्षीय अमेरिका शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर ठूठीबारी की तरफ जा रहे थे ।अभी वे नौतनवा -ठूठीबारी मार्ग के समीप पड़ियाताल के पास ही पहुंचे थे कि उनकी मोटरसाइकिल सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गई ।जहा इस घटना में अमेरिका बुरी तरह से घायल हो गए थे ।वही सूचना पाकर पहुंचे परिजन इलाज के लिए भर्ती कराया।हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें जिलाअस्पताल भेज दिया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।

संयुक्त निदेशक ने सीएचसी लक्ष्मीपुर का किया औचक निरीक्षण

संयुक्त निदेशक ने लक्ष्मीपुर सीएचसी  जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर,महराजगंज। सीएचसी लक्ष्मीपुर का शुक्रवार को दोपहर संयुक्त निदेशक गोरखपुर ने औचक निरीक्षण किया।साथ ही प्रसव हुए मरीजों व उनके तीमारदारों से रूबरू होकर अस्पताल के कर्मचारियों का हकीत जानने की कोशिश किया। शुक्रवार को दोपहर संयुक्त निदशक ए के गर्ग ने निरीक्षण में अस्पताल पहंचते ही सर्वप्रथम आकस्मिक वार्ड का हाल जाना व वहा मौजूद दवाओं के बारे में फार्मासिस्ट से जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद लेबर रूम की ओर रुख किया।जहां प्रसव पंजिका, इमरजेंसी किट, बच्चों की वेट मशीन, वार्न केयर यूनिट का गहन निरीक्षण किया।तत्पश्चात लेबर रूम में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से उनका का हाल जाना। जहां प्रसव हुए मरीजों से मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया।जिस पर अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने को कहा।इसके बाद जे ई व इन्सेफेलाइटिस वार्ड पहुंचे। जहां आक्सीजन सिलेण्डर, फीवर ट्रैकिग रजिस्टर देखने के साथ- साथ वार्ड में डस्ट को अपने हाथो से रगड़कर देखा और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान अधीक्षक डा. डी के राय ,डा. अरूण गुप्ता,डा...

धूम-धाम से मनाई गई कस्तूरबा की जयंती

लक्ष्मीपुर।महराजगंज लक्ष्मीपुर स्थित आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गुरुवार को कस्तूरबा की जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।इस दौरान कस्तूरबा की वार्डेन वंदना मिश्रा ने कस्तूरबा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया। अपने सम्बोधन में कहा कि कस्तूरबा गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पत्नी थी जो भारत बा के नाम से विख्यात थी। इनका जन्म 11 अप्रैल 18 69 ई में काठियाबाड़ के पोरबंन्दर नगर में हुआ था।इनके पिता गोकुलदास मकनजी साधारण स्थिति के व्यापारी थे यह एक महान महिला थी ।इन्होंने ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि इनके विचारो एवं बताये रास्ते पर हम लोगों को चलकर समाज में दवे कुचले लोगो को उपर उठाने का कम करना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।इस दौरान आवासीय विद्यालय की छात्राओ को सामान्य प्रतियोगिता कराकर बच्चियों को मिठाई वितरित किया गया।

लेखपाल से मारपीट व छेड़खानी के मामले में तीन को जेल

लक्ष्मीपुर। महराजगंज पुरंदरपुर थाना के ग्राम पैसिया व पड़रहवा में बुधवार को पुलिस टीम ने लेखपाल से मारपीट में व छेड़खानी समेत दो मामले में छापेमारी कर तीन को हिरासत में लिया गया था।जिसे जेल भेज दिया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया में मंगलवार को किराए के मकान में रह रहे लेखपाल अनिल कुश्वाहा को किसी बात को लेकर दर्जनों युवको ने जमकर मार पीट किया था।जिस मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने अपने टीम के साथ पैसिया निवासी सानू व जितेन्द्र को रेलवे स्टेशन से गिरप्तार कर लिया।वही दूसरे घटना में क्षेत्र के घर में अकेली लड़की को देखकर घर में अगवा कर छेड़खानी करने के आरोप में नवी हसन के उपर मुदमा दर्ज किया था।जिसे तलाशी के दौरान हथियागढ मदरसे के बगल से गिरप्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि लेखपाल के उपर गैग बनाकर मारपीट करने व छेड़खानी के मामले में आरोपी समेत तीनो अभियुक्तों को स्वास्थय परिक्षण कराकर जेल भेज दिया गया।

उम्मीदवार ने ही तोड़ डाली ईवीएम मशीन

लखनऊ ------------ आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के साथ विधानसभा की सभी 175 सीटों के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में जन सेना पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ में घुसकर मीडिया के सामने EVM (बैलेट यूनिट) तोड़ दी। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता किसी बात को लेकर नाराज थे। गुस्से में वह अनंतपुर जिले के गूटी पोलिंग बूथ में घुसे और ईवीएम मशीन को तोड़ दिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह मीडिया से बात करते हुए गुस्से में ईवीएम मशीन के पास पहुंचते हैं और उसे टेबल से उठाकर जोर से जमीन पर पटक देते हैं।  

डीएम के के निर्देश पर सस्ते गल्ले के दूकानदार पर मुकदमा

नौतनवा।महराजगंज  डीएम के निर्देश पर बरगदवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के कोटेदार पर बुधवार की शाम आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।  बरगदवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के ग्रामीणों ने बीते माह गांव के कोटेदार द्वारा एक युवक को 35 लिटर मिट्टी का तेल बेचने के लिए ले जाते समय पकड़ लिया था । मामले में नौतनवा के आपूर्ति निरीक्षक बृजेश पांडेय ने जांचपड़ताल कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी । बुधवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने नरायनपुर गांव के कोटेदार सुरेश गुप्ता पर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । थानाध्यक्ष बरगदवा शिव मनोहर यादव का कहना है कि आपूर्ति निरीक्षक नौतनवा की तहरीर पर कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

लड़की को घर से अगवा कर छेड़खानी का आरोप ,मुकदमा दर्ज

  लक्ष्मीपुर ----------- पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा मंगलवार को बीते रात में एक लड़की को जबरन घर से अगवा करके उसके साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पाकर तत्काल पहुचीं पुलिस छेड़खानी कर रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे थाने उठा लाया गया। मिली जानकारी अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में निवासी लड़की के पिता द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया गया है।कि उनकी लड़की के साथ एकमा टोला पडरहवा निवासी नबी हसन पुत्र इकबाल हसन द्वारा बीती रात मेरी लड़की को जबरन घर से उठा ले जाकर घर से कुछ दूरी पर जबरन छेड़खानी किया जा रहा था।मेरी लड़की ने छेड़खानी का विरोध करते हुवे लड़की द्वारा सोर मचाने पर घर व आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और छेड़खानी कर रहे युवक को पकड़ लिया।मामले की जानकारी होते ही घटना स्थल पर चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर द्वारा अपने हम रहियो के साथ पहुँच कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसे थाने उठा लाया गया और आरोपी युवक के बिरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदम दर्ज कर लिया गया।मामला दूसरे समुदाय के होने के कारण पुलि...

युवकों ने लेखपाल को घर घुसकर पीटा ,15 लोगो पर मुकदमा

---मारपीट, बलबा व धमकी देने के साथ ही नुकसान पहुंचाने तथा डकैती का मुकदमा दर्ज लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत पैसिया ललाईन में किराए के मकान में रह रहे एक लेखपाल को मंगलवार की रात में एक दर्जन युवकों ने घर में घुसकर पीट दिया। लेखपाल की तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने मामले में सोनू,मोनू,सौरव,जितेन्द्र,राहुल पांच नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ मारपीट व बलबा करने, धमकी देने तथा नुकसान पहुंचाने के साथ ही चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ड्रग्स विभाग का दूकानों पर छापा,मचा हड़कंप

  नौतनवा।महराजगंज  डीएम के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर औषधि निरीक्षक व पुलिस की टीम ने बरगदवा कस्बा स्थित आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर छापा मार दवाओं के नमूने लिए । छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया।जिससे दर्ज़न भर मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए । मंगलवार की दोपहर औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी अपने टीम के साथ कस्बे के मनीष मेडिकल स्टोर तथा गोविंद मेडिकल स्टोर पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की । इस दौरान दुकान से बरामद दवाओं के सैंपल लिए गए । छापेमारी के लिए जैसे ही टीम अन्य मेडिकल स्टोर पर पहुंची अधिकांश दुकान संचालक पहले ही दुकान बंद कर फरार हो गए । औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि सीमावर्ती कस्बे में नशीली दवाओं की विक्री की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई । तीन दुकानों से नमूने लिया गया है जिसे जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने को लेकर हंगामा,मुकदमा दर्ज

नौतनवा। महराजगंज बरगदवा थाना क्षेत्र के खैरहवा जंगल में एक युवक द्वारा हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के चित्र पर पैर रौंदते हुए फ़ेसबुक पर वायरल किए गए फ़ोटो के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने भी थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने देर शाम खैरहवा जंगल निवासी सबरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

सार्ट सर्किट से लगी आग 40 एकड़ गेहू जल कर राख

लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी , एकमा टोला पडरहवा व हथियागढ़ के सिवान में 33 हजार विद्युत पोल से गिरी चिंगारी से देखते ही देखते दर्जनों किसानों के लगभग 40 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।वही सूचना पाकर नौतनवा एसडीएम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची तबतक आग ग्रामीण बुझा चुके थे।वही राजस्व टीम को कार्वाई में जुट गई। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी के सिवान से 33 हजार विद्युत की सप्लाई की गई है।रविवार को दोपहर बाद विद्युत पोल से बरगदवा मधुबनी निवासी बाल जी पटेल के गेंहू के खेत में विद्युत चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई जो कुछ ही समय मे पडरहवा व हथियागढ़ के सिवान में खड़ी गेंहू की फसल को अपने चपेट में ले लिया । ग्रामीणों व 100 पुलिसकर्मियों की खाफी मसक्कत के बाद घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तबतक 40 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। आग बुझने के घण्टो बाद पहुची दमकल की गाड़ी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। किसान अकबाल, नजीबुल, गल्लू, डेबा, गोर्रा, कल्लू, मगरू, जान मोहम्मद, याकूब, राजेन्द्र, लोलई, प्रहल...

ट्राली ट्रैक्टर ने साईकिल चालक को रोदा,एक की मौत दो घायल

  नौतनवा।महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरगदवा के समीप नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर रविवार को सुबह अनियंत्रित ट्राली ट्रैक्टर ने साईकल सवार को रौंद दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । रौदने के बाद ट्रैक्टर ट्राली नीचे खाई में जा गिरी । इस दौरान चालक व खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सूरज ( 15 वर्ष) निवासी मोहम्मदपुर कोतवाली ठूठीबारी बताया जा रहा है।

पौधशाला में छात्रो से लिया जा रहा काम बालश्रम कानून को वन विभाग दिखा रहा ठेंगा

लक्ष्मीपुर।महराजगंज बाल अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों से कार्य लेना भले ही अपराध है। लेकिन लक्ष्मीपुर में वन विभाग को बालश्रम के किसी कानून का कोई असर नहीं है। लिहाजा विभाग की ओर से बनाए गए पौधशाला में स्कूली छात्रों से धड़ल्ले से मजदूरी कार्य लिया जा रहा है। सूबे में पौध रोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग की ओर से पौधशालों में पौधा उगाने की तैयारी तेजी पर है। जिसके लिए जिले में 9 हेक्टेयर जमीन में पौध उगाने के लिए अलग - अलग पौधशाला बनाया गया है। जिसमें तीन पौधशाला लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में बनाया गया है। जिसमें लक्ष्मीपुर रेंज व एकमा डिपो व महेशपुर मेंहदिया स्थित पौधशाला है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के उक्त पौधशालों में बाल श्रम अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए स्कूली छात्रों से मजदूरी कार्य कराया जा रहा है। लिहाजा बच्चों के हाथ में कापी कलम की जगह कुदाल व मिट्टी है। बाल शिक्षा की जिम्मेदारी देखने वाला बेसिक शिक्षा परिषद भी इससे अंजान बना हुआ है। हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया। बताया कि पौधशालों का टेंडर हुआ है। स्कूली बच्चों से कार्य लेना ठेकेदार की ग...

सच्चे मित्र थे प्रेम नारायण पाण्डेय:न्यायमूर्ति कलीमुल्ला

लक्ष्मीपुर ।महराजगंज सच्चे मित्र थे प्रेम नारायन पाण्डेय : न्यायमूर्ति कलीमुल्ला इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति कलीमुल्ला खां बुधवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडिहा में अपने मित्र के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि अपने अजीज मित्र का हमारे बीच न रहना आज मुझे बहुत ही खल रहा है। मित्र के जाने के बाद क्या स्थिति होती है। वह केवल मित्र ही समझ सकता है। जिस तरह से सुदामा व कृष्ण की मित्रता धरती पर मानव समाज के लिए एक मिशाल है। वहीं उनके पुत्र संजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय, रामजीत पाण्डेय को ढांढस बंधाते हुए कहा कि धरती पर जब मानव जन्म लेता है। तभी उसकी मृत्यु निश्चित हो जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को धैर्य नहीं खोना चाहिए।इस दौरान विकास पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, अफरार सिद्दीकी, मुक्तार सिद्दीकी, मोगलहा प्रधान सरवरे आलम, राजेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

खून से लथपथ बेहोशी के हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति,इलाज के दौरान मौत

लक्ष्मीपुर।महराजगंज गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित परसौनी के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी के पास गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायलावस्था में एक 35 वर्षीय युवक मिला। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसी दशा में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां 72 घंटे बाद उसका पीएम होगा।

छात्रों में लोकप्रिय हो रहा है रेडमी गो स्मार्टफोन

लखनऊ / शाओमी ने बीते माह की 19 तारीख को अपना 'रेडमी गो' स्मार्टफोन लॉन्च  किया है। इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी कीमत और 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने का फीचर है।  यह शाओमी का सबसे सस्ता फोन भी बताया जा रहा है और केवल 4,499 रुपए में  काफी-कुछ समेटे हुए है। यह शुद्ध रूप से उनके लिए है जो फीचर फोन से  पहले 'स्मार्टफोन' पर शिफ्ट हो रहे हैं। अगर आपके पास पहले से स्मार्टफोन  है, तो आप इससे कभी पटरी नहीं बैठा पाएंगे। आपकी उम्मीद बढ़ी हुई होंगी  और फिर इससे निराश ही होंगे।     इसमें पांच इंच का एचडी डिस्प्ले है। ठीक-ठाक डिजाइन है। 3000एमएएच  बैट्री दी है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर है। आगे-पीछे कैमरे भी हैं।  यह फोन 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट कर सकता है। इसमें गूगल  असिस्टेंट से हिंदी और अंग्रेजी में बात की जा सकती है। यह काफी हल्का  भी है और स्लीक भी। आकार एेसा है जो हाथों में आसानी से फिट हो जाता है। यह गूगल के एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर चलता  जो "ओरियो' पर आधारित है। एंड्रॉयड '...

किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में तीन पर मुकदमा

नौतनवा।महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद नौतनवा की एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा सोमवार को स्कूल अंक पत्र लेने गई थी। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों काफी खोजबीन किया, लेकिन पता न चलने से नौतनवा थाना में छात्रा के भाई ने तहरीर देकर एक युवक पर बहला फुसलाकर कहीं ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित युवक, उसकी मां तथा चाचा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। नौतनवा थाना में दिए तहरीर में छात्रा के भाई ने लिखा है कि उसकी नाबालिग बहन कक्षा नौ छात्रा है। बीते सोमवार की सुबह नगर स्थित एक विद्यालय में अंक पत्र लेने गई थी। स्कूल की छुट्टी होने बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों के होश उड़ गए। वह अपने रिश्तेदारों, दोस्तों के यहां खोजबीन किया, लेकिन वह नहीं मिली। छात्रा के भाई ने मंगलवार नौतनवा थाना में तहरीर देकर एक परिवार पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर पर मनोज कुमार लोध, उसकी मां व चाचा के खिलाफ 363 आइपीसी, पास्को एक्ट एवं एससीएसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। -----------...

शत-प्रतिशत मतदान के लिए डीएम ने दिलाया शपथ

 अडडा।महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा बैरवा बनकटवा में शुक्रवार को सांय पहुंचे डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव में बेहतर मतदान के लिए मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने को जागरुक किया ।       शुक्रवार को सांय मतदाता जागरुकता के दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने शत- प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाया ।कार्यक्रम में मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सभी मतदाताओं से बिना किसी भय व पक्षपात के बूथ पर पहुंचकर शांतिप्रिय ढंग से मतदान के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार गड़बड़ी पैदा करने वाले से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा।ऐसे लोगो की शिकायत आप लोग तत्काल पुलिस को दर्ज कराए। इससे पहले लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव ने सभी के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,बीएसए जगदीश शुक्ला, उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह ,सीओ राजू कुमार साव ,खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर दुर्योधन,डीपीओ विजेंद्र जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे ।

छह किलो सोना के साथ तीन महिला समेत एक पुरुष गिरप्तार

नौतनवा।महराजगंज: नेपाल की राजधानी काठमांडू में गुरुवार को तीन महिला समेत एक पुरुष सहित चार भारतीय नागरिकों को छह किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी त्रिभुवन हवाई अड्डे के निकट की है। बताया जा रहा है कि सोना हवाई जहाज से काठमांडू लाया गया। नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि चार भारतीय सोने को गहनो में तब्दील कर पहने हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने एयरपोर्ट के अगल बगल निगरानी बढ़ा दी। सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। इसी दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को रोककर तलाशी लिया तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ। नेपाल पुलिस एसएसपी संदीप भटराई कहना है कि सोना को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए भारतीयों से पूछताछ की जा रही है। सोने के साथ पकड़े गए एक पुरुष व तीन महिलाएं है। जिनकी पहचान जितिन जैन, सुनीता जैन, बबीता व सरिता के रूप में हुई। अभी तक नहीं पता चल पाया है कि यह भारत में किस जगह की निवासी हैं। पुलिस सभी से कड़ाई के से पूछताछ कर रही है।

सुपोषण मेला में गर्भवती महिलाओं को किया जागरुक

 लक्ष्मीपुर।महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम बरगदवा अयोध्या के उप स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सुपोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं व किशोरी को स्वस्थ्य रहने के लिए जानकारियां दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यसेविक कंचन ने कहा कि किशोरी व गर्भवती महिलाओं के लिए हरी सब्जी फल, दूध अंडा का सेवन के साथ-साथ आयरन की खुराक बहुत जरूरी है। जिससे उनके शरीर में खून की कमी नहीं होने पाएगी। गर्भवती महिला का समय-समय पर जांच अति आवश्यक है। इसके अलावा नियमित रूप से दही, दूध, भीगा चना, टमाटर, धनिया की पत्ती, केला, सेब, गाजर के साथ-साथ अरहर की दाल अवश्य प्रयोग करें। जिससे शरीर में प्रोटीन व कैल्शियम प्रचूर मात्रा मिलता रहे। तभी आने वाला बच्चा स्वास्थ्य होगा। साथ ही मेले में बाल विकास विभाग के तरफ से स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अर्चना मिश्रा,सुधा सिंह,साकिरा खातून,राजिया सहित बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं व किशोरी मौजूद रहीं। -----------------

मांस कारोबारी फैला रहे गंदगी,प्रशासन मौन

नौतनवा।महराजगंज भारत- नेपाल सीमा से सटे विभिन्न चौक- चौराहों पर दर्जनों की संख्या में मांस कारोबारी सड़क की पटरी पर मुर्गे ,बकरे व मछली की दुकान सजाकर गंदगी व दुर्गन्ध फैला रहे हैं ।बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाय पूरी तरह से मेहरबान बना हुआ है । सीमावर्ती बरगदवा,डगरुपुर,बेलहिया,असुरैना, सेखुआनी, पेड़ारी, रतनपुर, भगवानपुर आदि स्थानों पर मीट, मछली के कारोबारियों से राहगीर काफी परेशान है । बिना किसी प्रशासनिक अनुमति जगह- जगह संचालित की जा रही इन दुकानों की तादात बढ़ती ही जा रही है। इन दुकानों पर हर रोज बड़ी संख्या में मुर्गे व बकरों को हलाल किया जाता है ,तथा इनसे निकले मांस को बेचने के बाद बचे खुचे अवशेष व गंदे पानी को सड़क पर फेंक दिया जाता है ,जिसे कौवे व कुत्ते इधर -उधर बिखेर देते हैं ।आश्चर्य की बात यह है कि इन्हीं रास्तों से होकर आम रहगीर के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अमले के लोग भी आते जाते हैं,लेकिन इस समस्या पर उनकी नजर ही नहीं पड़ती ।हालत यह है कि मजबूर लोग नाक पर तौलिया या गमछा रखकर आने- जाने को विवश हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बात की शिकायत स्था...

मादक पदार्थ के साथ दो युवक गिरप्तार,पूछताछ जारी

  नौतनवा।महराजगंज भारत नेपाल सीमा सोनौली के फरेंदी गांव के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाइक सवार दो युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बुधवार की देर रात भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव की बाजार में एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी, इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक टीम को चकमा देकर भाग रहे थे जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से 77 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जिस पर दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि एंथोनी एडम पुत्र एरिक एडम निवासी वार्ड नं 12 सिद्धार्थनगर नौतनवा व बलविंदर सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी वार्ड नं 23 लोहिया नगर नौतनवा के कब्जे से 77 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है।

मानव रहित रेल ढालो का रेल मंत्रालय ने लिया संज्ञान,मिला क्रासिग

  लक्ष्मीपुर।महराजगंज मानव रहित रेल ढालो पर बीते वर्ष स्कूल वाहनो के बड़ी बड़ी घटनाओ ने पूरे देश को झकझोर दिया।तो वही अखबार ने इस जटिल समस्याओ को प्रमुखता से उठाता रहा था।जिसे रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए हर मानव रहित ढालो को सब क्रासिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया।जहां हर कोई जागरण के इस पहल की प्रसंशा कर रहा है। यदि रेल ढालो की बात करे तो दुर्घटनाए होती रही है।वही बीते वर्ष मानव रहित रेल ढालो पर स्कूल बैन के साथ बड़ी बड़ी घटनाए हुई।जहां बच्चो के माता-पिता अपे अश्रु को नही रोक पाए।अखबार ने इन इनके सभी खबरो को प्रमुखता से उठाता रहा था।जिसके कारण रेलवे प्रशासन को मजबूर होकर ऐसे ढालो को संज्ञान लेना पड़ा।जहां इस पहल पर अखबार की सराहना की गई।वही मझौली के प्रधान ताहिर अली बताया कि मझौली,बड़हरा शिवनाथ, मोगलहा सहित अनेक ढालो के लिए आमजनमस के लड़ाई में अखबार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जिसका परिणाम रेल विभाग को ढालो का समुचित व्यवस्था करना ही पड़ा इस लिए समाचार पत्रो का जितना भी प्रसंशा किया जाए कम है।वही अच्छा कार्य के लिए अखबार को नागेन्द्र शुक्ला,झिनकू चौबे,अबरा सिद्दीकी,विकास पाण्डे...

बदस्तूर जारी है जंगल का कटान,महकमा अंजान

लक्ष्मीपुर रेंज के बनकटवा चौकी क्षेत्र का मामला ------------------------------------------------------------ लक्ष्मीपुर।महराजगंज स्थानीय रेंज के अंतर्गत बनकटवा स्थित वन चौकी के अगल बगल वन माफियाओ की पहुच दिखाई दे रही है।चौकी कुछ दूरी पर वन माफियओ ने दुःसाहश का परिचय देते हुए सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।वही सूचना पर वन विभाग अंजान बना हुआ है। महत्वपूर्ण यह है कि रेंज के अगल बगल दिन रात वनकर्मी जमे रहते है बाउजूद इसके वन माफिया पेड़ काट कर उठा लेजा रहे वन कर्मियो को इसकी भनक तक नही लगती यह अपने आप मे अनेको सवाल खड़े कर रहे है।वन माफियाओ ने वैसे भी जंगल को नष्ट करने पर आमादा है।और पूरा दिन सागौन के पेड़ की तलास करते रहते है।वही प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के तहत पौध रोपण पर जोर दे रही है।वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते वनों की कटान थमने का नाम नही ले रही है।जिसका जीता जगता नमूना बन क्षेत्र लक्ष्मीपुर के बनकटवा चौकी के पौधशाला व सताशी मन्दिर के पश्चिम पास दिखाई दे रहा है।जिसमें महज कुछ ही दुरी पर शुक्रवार की रात्रि में माफियाओं ने दो जगह सागौन का पे...

एसएसबी ने नेपाल ले जा रहे 45 बोरा गेहूं के साथ एक तस्कर को पकड़ा

महराजगंज : परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव के पास इंडो नेपाल सरहद के समीप एसएसबी जवानों ने बुधवार की सुबह तस्करों द्वारा नेपाल ले जाई जा रही 45 बोरी गेहूं के साथ एक तस्कर को भी पकड़ लिया । पकड़े गए गेंहू को निचलौल कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया । परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव के पास बुधवार की सुबह एसएसबी के जवान गश्त कर रहे थे । उसी दौरान दर्ज़नो की संख्या में तस्कर साईकल पर लदी गेहूं कतार बध होकर नेपाल ले जाने की फिराक में थे । एसएसबी के जवानों को देखते ही तस्कर गेहूं सहित साईकल छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गए जिसमें एक तस्कर को जवान पकड़ने में सफल रहे । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजेश निवासी परसामलिक बताया । इस संबंध में बीओपी झिंगटी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को सामान के साथ कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया ।

<बसंत विश्कर्मा सरदार पटेल इण्टर कालेज के नए प्रधानाचार्य

लक्ष्मीपुर।महराजगंज लक्ष्मीपुर में स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी के वर्तमान प्रधानाचार्य नरोत्तम मिश्र के सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य पद पर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता बसन्त विश्वकर्मा को प्रबन्ध समिति ने प्रधानाचार्य पद कार्यभार ग्रहण कराया। बुधवार को नवन्युक्त प्रधानाचार्य बसन्त विश्वकर्मा ने बताया कि कालेज मे अनुशासन,शैक्षणिक वातावरण देना मेरा प्राथमिकता में है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय प्रशासन संकल्पित है। वही प्रधानाचार्य ने कहा प्रबन्ध समिति ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर अभिभावकों,शिक्षकों सहित अन्य लोगों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।दौरान प्रबन्धक डा० ओमप्रकाश चौधरी सहित कालेज के शिक्षकों, व विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

लक्ष्मीपुर।महराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के थरौली बुजुर्ग की रहने वाली एक महिला ने पुरंदरपुर पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाई है। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग निवासिनी कबूतरा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में पुरंदरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी लक्ष्मी की शादी थाना क्षेत्र के ही टेढ़ी निवासी विरेन्द्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही लक्ष्मी के पति, सास व ससुर तथा जेठानी द्वारा आए दिन उसे मारा पीटा जाता था। 22 मार्च 2019 को उसके उक्त परिजनों ने उसे मारने पीटने के बाद उसे जलाकर मार डाला। मामले में पीड़िता के पढ़ी लिखी नहीं होने का लाभ उठाकर पुरंदरपुर पुलिस ने तहरीर बदल दिया। जिसमे अन्य आरोपियो को बचाते हुए महज एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामला रफा दफा करने में लगी है। वहीं थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आपूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में की शिकायत

लक्ष्मीपुर।महराजगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत टेढ़ी के ग्राम प्रधान ने खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में शिकायत किया है। उनका आरोप है कि उक्त अधिकारी जातिवाद अपनाते हुए एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी की ग्राम प्रधान कुसमवती ने खाद्य एवं रसद आपूर्ति निरीक्षक अधिकारी अरविन्द यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजे शिकायती पत्र ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया है कि उक्त अधिकारी अपने को जातिगत आधार पर एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की बात करते है। जो गांव में आकर पूरे गांव का माहौल खराब करने में जुट जाते है। जिससे गांव में कभी भी शांति भंग हो सकता है। पूर्ति निरीक्षक द्वारा गांव में एक पार्टी विशेष के लिए संगठन बनाने का कार्य किये जाने से गांव में रोष बढ़ रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व कोटेदार का दुकान भारी अनियमितता के कारण निरस्त हो गयी हैं। लेकिन जातीयता के कारण पूर्ति निरीक्षक द्वारा पूर्व कोटेदार को बचाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्...

नेपाल जा रही गैस टैंकर कोल्हुई कस्बे में पलटी,राहत में जुटी पुलिस

  महराजगंज बुधवार को कोल्हुई चौराहे पर बरौनी से गैस लेकर नेपाल जा रही गैस टैंकर संतुलन खोने से सुबह पांच बजे तिराहे पर अचानक पलट गई।जिससे पूरे कस्बे में हाहाकार मच गई। कस्बे के लोगो ने मानवता का परिचय देते हुए चालक आदित्य को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला।चालक ने बताया कि बरौनी से टैंकर में 16 टन गैस लदी है। जिसे नेपाल लेजाना था।सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच मोर्चा संभाल लिया है। टैंकर दिल्ली के रमेश बत्रा का बताया जाता है। सूचना के बाद कंपनी के नेपाल में प्रबंधक श्याम सुंदर भी पहुंचा है। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है।राहत कार्य जारी है।

शौच गई किशोरी के साथ छेड़छाड़,आरोपित गिरप्तार

 महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह नदी किनारे शौच के लिए जा रही एक 16 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नौतनवा थाना में दिए तहरीर में पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उसकी बहन नदी के किनारे शौच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान छपवा गांव के एक युवक ने उसके साथ जबरन छेड़छाड़ किया। युवक के चंगुल से छुड़ाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दिया। किशोरी के भाई ने नौतनवा थाना में देकर कार्रवाई की मांग किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपित राजेश निवासी ग्राम छपवा थाना नौतनवा के खिलाफ धारा आइपीसी 354 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

टिकट बदलने को लेकर काग्रेशी राष्ट्रीय सचिव के सामने किया हंगामा

  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन नाईक के सामने महराजगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। महराजगंज के जेएनएन। कांग्रेस द्वारा महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद स्व. हषवर्धन की पुत्री सुप्रिया श्रीनेत का टिकट घोषित करने के बाद विरोध का सुर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिन नाईक कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए सोमवार की देर रात महराजगंज पहुंचे।यहां पूर्व मंत्री श्यामनरायन त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर टिकट बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि तनुश्री का टिकट काटने का कोई आधार नहीं है। तनुश्री को टिकट मिलने से महराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में आ जाएगी।टिकट मांग रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय सचिव के पास पहुंच कर टिकट बदलने की मांग की। आज सचिन नायक सभी कार्यकर्ताओं से मिल कर उनका पक्ष जानेंगे। प्रदेश प्रभारी से अपनी बात कहने के लिए जिले के दिग्गज कांग्रेसी नेता...

बगीचे में पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव

 महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबू पैसिया में स्थित पंजाब नेशलन बैंक के सामने एक बागीचे में रविवार की सुबह आम के पेड़ से एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव, इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को पेड़ से उतरवाया। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने बताया कि एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नेपाल में चक्रवाती तूफान ने बरपाया कहर 27 की मौत 650 घायल

 महराजगंज --------------- पड़ोसी एवं मित्र राष्ट्र नेपाल में बीती रात आए भीषण तूफान के कारण भारी तबाही मच गई। तूफान की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई और करीब 612 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है। नेपाली प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के जुट गया है। नेपाल के कुछ हिस्सों में रविवार की रात भीषण तूफान आया, जिसके कारण बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। अधिकारियों यह भी कहा कि रविवार शाम दक्षिणी जिले के बारा और परसा में तूफान ने कहर बरपाया है। नेपाल कबपरसा जिले के पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बताया कि तूफान में 27 लोगों की मौतें हुई है।वही 650 लोगों के घायल होने की संभावना है। नेपाली सेना व पुलिस के जवान राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री ने तूफान में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वच्छता पर लिया सपथ

महराजगंज स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को दोपहर लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियो व चिकित्सकों को स्वच्छता के साथ प्रतिदिन दो घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाया। सोमवार को अधीक्षक डा डीके राय ने पहले डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों को सपथ दिलाते हुए अस्पताल परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ मरीजों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही।उपस्थित लोगो ने स्वच्छता के फायदे व गन्दगी से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला।कर्मचारियों को पान गुटका व तम्बाकू खाकर परिसर में न आने की हिदायत भी दी गई। साथ ही वर्ष में सौ घंटे श्रामदान करने व लोगो को इसके लिए प्रेरित करने की कसम खाई अवसर पर ,डॉ अतुल श्रीवास्तव,डॉ अरुण गुप्ता,डॉ कविता अग्रवाल डाॅ मनीष सिंह,डाॅ उमर,फार्मासिस्ट,फूलचंद मौया सुदामा यादव,राम कृष्ण जायसवाल,विनय पाण्डेय,राजेश शर्मा,अमित यादव,इंनहिशार अहमद,विमलेश कुमार,कंचनलता राय,शारदा राय,अमित यादव,आशा पांडेय,आत्मानंद,प्रभू, विनोद सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।