नौतनवा
सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकरौली के पास एक बाग के पास से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से शराब लेकर भारत में प्रवेश कर रहे तीन युवक को 30-30 व 60 शीशी नेपाली मदिरा के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक रविवार की सुबह सोनौली पुलिस सीमार्ती क्षेत्र के सुकरौली के पास गस्त कर रहे थे।अभी वे श्यामकाट गांव के बाग के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच नेपाल की तरफ से झोला लिए आ रहे तीन व्यक्तियों को रोका तो तीनों झोला फेंक कर भागने लगे जिस सोनौली कोतवाली पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को दौड़ाकर दबोच लिया और तीनों का झोला खोल कर देखा तो तीनों झोले में 30-30 व 60 शीशी नेपाली शराब बरामद होते ही तीन वयक्तियों को हिरासत में ले लिया।
पूछ ताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम संगद भारती पुत्र शम्भू, निवासी श्याम काट, सोनौली बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सेराजूद्दिन पुत्र वाजिद अली, निवासी नौनिया, टोला पिपरहिया, सोनौली बताया।और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय लाल मौर्या पुत्र राम नाथ मौर्या, निवासी कुंसेरवा, थाना सोनौली बताया।
सोनौली कोतवाली पुलिस ने 120 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन शराब तस्करो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
Comments
Post a Comment