महाराजगंज थाना निचलौल थाना प्रभारी श्री गजेन्द्र राय ने पेश की मानवता की मिसाल, थानांतर्गत ग्राम बैजौली टोबा निवासी छोटेलाल पुत्र राम प्यारे की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया उसके बाद उसकी पत्नी का शव जब उसके पति को दिया तो वो थाना प्रभारी के सामने रोने लगा और बोला साहब. मेरी इतनी हैसियत नही है कि मैं अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर पाऊ,
उसकी इतनी बात सुनकर थाना प्रभारी ने तत्काल उसकी मदद करते हुए अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था करवाकर उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार करवाया, उसके बाद उसके लिए गेंहू,चावल आदि चीज़ों की व्यवस्था करके उसकी आर्थिक मदद की इसकी क्षेत्र में भूरि भूरि प्रसंशा सो रही है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment