महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सोहरौना मंगलपुर व रुद्रपुर शिवनाथ के सिवान में शुक्रवार को अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से दो जगहो पर लगभग 70 एकड़ गेंहू जल कर राख हो गयी, आग का तांडव विकराल था, हवा की रफतार तेज होने से आग पर काबू पाना संभव नहीं था जिसके वजह से किसानों का भारी नुकसान हुआ, इस से आक्रोशित ग्रामिण श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल चौराहे पर चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाये।
बताते चलें कि गेहूं के फसल की कटाई चल रहा है और आये दिन फसलों में आग लग रही हैं, यह आग थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को सोहरौना और मंगलपुर रुद्रपुर शिवनाथ के सिवान में अचानक गेहूं की फसल में आग लपटे दिखाई देने लगी आग का रफतार तेज होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं था, जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।, जिससे किसान अपनी फसल को राख के रूप में देखकर बेहोस हो जा रहे हैं, दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया।
अपरान्ह लगभग 2:30 बजे तक न तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी और न ही जलते हुए फसल की सुध लेने के लिए कोई अधिकारी, जिससे आक्रोशित दर्जनों गांव के किसान गोधवल चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया, चक्काजाम व प्रदर्शन कर किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।किसानों का कहना है कि जिले के सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई भी अधिकारी एवं फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुँची, अभी तक बड़हरा बरईपार, परसिया, सुमेरगढ़, मोहनापुर पिपरपाती गांव व किसान अंगद यादव, ओंकार नाथ पांडे, अजय जयसवाल, कलावती देवी, सोमई, आकाश चौरसिया, सुरेश, रामबदन, शंभू कनौजिया, मुन्ना यादव, रुदल यादव, महेंद्र, देवेंद्र नाथ गुप्ता आदि किसानों के 70 एकड़ फसल नष्ट हो गए।
Comments
Post a Comment