लक्ष्मीपुर रेंज के बनकटवा चौकी क्षेत्र का मामला
------------------------------------------------------------
लक्ष्मीपुर।महराजगंज
स्थानीय रेंज के अंतर्गत बनकटवा स्थित वन चौकी के अगल बगल वन माफियाओ की पहुच दिखाई दे रही है।चौकी कुछ दूरी पर वन माफियओ ने दुःसाहश का परिचय देते हुए सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।वही सूचना पर वन विभाग अंजान बना हुआ है।
महत्वपूर्ण यह है कि रेंज के अगल बगल दिन रात वनकर्मी जमे रहते है बाउजूद इसके वन माफिया पेड़ काट कर उठा लेजा रहे वन कर्मियो को इसकी भनक तक नही लगती यह अपने आप मे अनेको सवाल खड़े कर रहे है।वन माफियाओ ने वैसे भी जंगल को नष्ट करने पर आमादा है।और पूरा दिन सागौन के पेड़ की तलास करते रहते है।वही प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के तहत पौध रोपण पर जोर दे रही है।वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते वनों की कटान थमने का नाम नही ले रही है।जिसका जीता जगता नमूना बन क्षेत्र लक्ष्मीपुर के बनकटवा चौकी के पौधशाला व सताशी मन्दिर के पश्चिम पास दिखाई दे रहा है।जिसमें महज कुछ ही दुरी पर शुक्रवार की रात्रि में माफियाओं ने दो जगह सागौन का पेंड़ काट ले गए है।वही पेंड़ो का ऊपरी हिस्सा छोड़ दिया है।सूत्रों की माने तो प्रति दिन जंगल से होकर रात के सन्नाटे में कई एक पिकअप वाहनों को आते जाते देखा भी जाता है। की बात यह है कि वन रेंज व चौकी से कुछ ही दूरी पर कुल्हाड़ी चली और किसी को भनक तक नही लगी। इस संदर्भ मे उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेशचंद शुकला ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment