पुरन्दरपुर।महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत एकमा डिपो लक्ष्मीपुर में गुरुवार को एक मदरसे से बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगो द्वारा पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को स्थानीय लोगो ने दोनों चोरों को पुलिस को सौप दिया।वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
गुरूवार को एकमा लक्ष्मीपुर डिपो में स्थित मदरसा में गुरुवार को मोहम्मद हुसेन पुत्र अलीहसन ग्राम बकैनिहा हरैया निवासी ने अपनी बाइक खड़ा कर मदरसे में काम करने चला गया। लगभग 3.30 बजे मदरसा में बाइक खड़ी थी।तभी दो चोरो द्वारा खड़ी बाइक को निशाना बनाने के फिराक में थे।दोनो लड़को का हरकत देख कुछ लोगो को सन्देह हुआ।वही लोग उनपर पर नजर बनाए रखे।जैसे ही लड़को द्वारा बाइक को जगह से हटाया तभी मदरसे में मौजूद लोगों ने देख लिया और दोनों लड़को को बाइक सहित पकड़ लिया।मदरसा अध्यापको से सूचना पाकर कर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़को को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में लड़को से कड़ी पूछताछ अपना नाम पता साहिल पुत्र सन्तराम उम्र 13 वर्ष निवासी गुजरवलिया शंकर मिश्र, नितेश पुत्र विद्यासागर निवासी पकडडीह उम्र 14 वर्ष थाना कुल्हुई क्षेत्र बताया।वही पुलिस ने दोनो के बिरुद्ध अपराध संख्या 81/19 मुकदमा धारा 379,411,आई पी सी के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया की तहरीर मिलने के बाद चोरों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment