लक्ष्मीपुर।महराजगंज
लक्ष्मीपुर में स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी के वर्तमान प्रधानाचार्य नरोत्तम मिश्र के सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य पद पर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता बसन्त विश्वकर्मा को प्रबन्ध समिति ने प्रधानाचार्य पद कार्यभार ग्रहण कराया।
बुधवार को नवन्युक्त प्रधानाचार्य बसन्त विश्वकर्मा ने बताया कि कालेज मे अनुशासन,शैक्षणिक वातावरण देना मेरा प्राथमिकता में है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय प्रशासन संकल्पित है। वही प्रधानाचार्य ने कहा प्रबन्ध समिति ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर अभिभावकों,शिक्षकों सहित अन्य लोगों के सहयोग की अपेक्षा की जाती है।दौरान प्रबन्धक डा० ओमप्रकाश चौधरी सहित कालेज के शिक्षकों, व विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment