लखनऊ / शाओमी ने बीते माह की 19 तारीख को अपना 'रेडमी गो' स्मार्टफोन लॉन्च
किया है। इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी कीमत और 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने का फीचर है।
यह शाओमी का सबसे सस्ता फोन भी बताया जा रहा है और केवल 4,499 रुपए में
काफी-कुछ समेटे हुए है। यह शुद्ध रूप से उनके लिए है जो फीचर फोन से
पहले 'स्मार्टफोन' पर शिफ्ट हो रहे हैं। अगर आपके पास पहले से स्मार्टफोन
है, तो आप इससे कभी पटरी नहीं बैठा पाएंगे। आपकी उम्मीद बढ़ी हुई होंगी
और फिर इससे निराश ही होंगे।
इसमें पांच इंच का एचडी डिस्प्ले है। ठीक-ठाक डिजाइन है। 3000एमएएच
बैट्री दी है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर है। आगे-पीछे कैमरे भी हैं।
यह फोन 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट कर सकता है। इसमें गूगल
असिस्टेंट से हिंदी और अंग्रेजी में बात की जा सकती है। यह काफी हल्का
भी है और स्लीक भी। आकार एेसा है जो हाथों में आसानी से फिट हो जाता है। यह गूगल के एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर चलता जो "ओरियो' पर आधारित है। एंड्रॉयड 'पाई' की कोई गुंजाइश नहीं है। एप के लाइट वर्जन दिए गए हैं, जो कम डेटा और मेमोरी का उपयोग करते हैं। केवल दो ही रंग- ब्लू और ब्लैक में यह मिलेगा। रिअर पैनल पर 8एमपी का कैमरा और सेल्फी के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है। फोटो के रिजल्ट ज्यादा खुश नहीं करेंगे क्योंकि यह थोड़े फीके लगते हैं, शार्पनेस कम है और शोख रंग नहीं दिखते हैं। हालांकि
कम रोशनी में खींची गई तस्वीरें ठीक हैं। स्क्रीन डिस्प्लेभी ठीक है और नाइट
डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। मजबूती के लिहाज से भी यह ठीक है और
गोरिल्ला ग्लास से स्क्रीन सुरक्षित बनी रहती है। यूं तो यह प्लास्टिक से बना
है फिर भी सख्त महसूस होता है। ग्लॉसी फिनिश के दौर में यहां मैट फिनिश
मिल रही है। यह फोन दिखने में नए जमाने का भले ही नहीं लगता, लेकिन
कहीं से सस्ता भी नजर नहीं आता है। वैसे देखा जाए तो यह काफी तेज फोन
है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment