नौतनवा।महराजगंज:
नेपाल की राजधानी काठमांडू में गुरुवार को तीन महिला समेत एक पुरुष सहित चार भारतीय नागरिकों को छह किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी त्रिभुवन हवाई अड्डे के निकट की है। बताया जा रहा है कि सोना हवाई जहाज से काठमांडू लाया गया। नेपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि चार भारतीय सोने को गहनो में तब्दील कर पहने हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने एयरपोर्ट के अगल बगल निगरानी बढ़ा दी। सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। इसी दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को रोककर तलाशी लिया तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ। नेपाल पुलिस एसएसपी संदीप भटराई कहना है कि सोना को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए भारतीयों से पूछताछ की जा रही है। सोने के साथ पकड़े गए एक पुरुष व तीन महिलाएं है। जिनकी पहचान जितिन जैन, सुनीता जैन, बबीता व सरिता के रूप में हुई। अभी तक नहीं पता चल पाया है कि यह भारत में किस जगह की निवासी हैं। पुलिस सभी से कड़ाई के से पूछताछ कर रही है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment