नौतनवा।महराजगंज
डीएम के निर्देश पर बरगदवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के कोटेदार पर बुधवार की शाम आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
बरगदवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के ग्रामीणों ने बीते माह गांव के कोटेदार द्वारा एक युवक को 35 लिटर मिट्टी का तेल बेचने के लिए ले जाते समय पकड़ लिया था । मामले में नौतनवा के आपूर्ति निरीक्षक बृजेश पांडेय ने जांचपड़ताल कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी । बुधवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने नरायनपुर गांव के कोटेदार सुरेश गुप्ता पर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
थानाध्यक्ष बरगदवा शिव मनोहर यादव का कहना है कि आपूर्ति निरीक्षक नौतनवा की तहरीर पर कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
Comments
Post a Comment