लक्ष्मीपुर।महराजगंज
लक्ष्मीपुर स्थित आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गुरुवार को कस्तूरबा की जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।इस दौरान कस्तूरबा की वार्डेन वंदना मिश्रा ने कस्तूरबा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया। अपने सम्बोधन में कहा कि कस्तूरबा गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पत्नी थी जो भारत बा के नाम से विख्यात थी। इनका जन्म 11 अप्रैल 18 69 ई में काठियाबाड़ के पोरबंन्दर नगर में हुआ था।इनके पिता गोकुलदास मकनजी साधारण स्थिति के व्यापारी थे यह एक महान महिला थी ।इन्होंने ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि इनके विचारो एवं बताये रास्ते पर हम लोगों को चलकर समाज में दवे कुचले लोगो को उपर उठाने का कम करना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए।इस दौरान आवासीय विद्यालय की छात्राओ को सामान्य प्रतियोगिता कराकर बच्चियों को मिठाई वितरित किया गया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment