महराजगंज :
परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव के पास इंडो नेपाल सरहद के समीप एसएसबी जवानों ने बुधवार की सुबह तस्करों द्वारा नेपाल ले जाई जा रही 45 बोरी गेहूं के साथ एक तस्कर को भी पकड़ लिया । पकड़े गए गेंहू को निचलौल कस्टम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया ।
परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव के पास बुधवार की सुबह एसएसबी के जवान गश्त कर रहे थे । उसी दौरान दर्ज़नो की संख्या में तस्कर साईकल पर लदी गेहूं कतार बध होकर नेपाल ले जाने की फिराक में थे । एसएसबी के जवानों को देखते ही तस्कर गेहूं सहित साईकल छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गए जिसमें एक तस्कर को जवान पकड़ने में सफल रहे । पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजेश निवासी परसामलिक बताया ।
इस संबंध में बीओपी झिंगटी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को सामान के साथ कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया ।
Comments
Post a Comment