- महराजगंज
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर -भैंसी सीवान में शनिवार की दोपहर गेहूं काट रही कंबाइन मशीन खेतों से होकर गुजरी 33/ 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई जिससे कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार विंदवलिया टोला दुसाधीपट्टी निवासी 24 वर्षीय सुनील गौतम पुत्र स्वर्गीय परदेशी कंबाइन चालक की मौत हो गई l तथा बिजली की चिंगारी से भैंसी निवासी विद्या गुप्ता ,अजय वर्मा व होशिला वर्मा तथा धर्मपुर निवासी शेषनाथ चौधरी, अलीशेर की छह एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई।मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया नहीं तो बहुत बड़ी क्षति हुुई होती मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल पहुंचकर क्षति का आकलन किया गया।
गेहू जलता देख फूटफूट कर रोई आशिया
--------------------------------
अपने आंख के सामने गाढ़ी कमाई जलता देख अलीशेर व उसकी पतोहू आशिया फूटफूट कर रोई। उसके लड़की हसीना की शादी जून माह में थी।अलीशेर के पास मात्र 2मंडा खेत था। यह परिवार दाने दाने का मोहताज हो गया
Comments
Post a Comment