लक्ष्मीपुर। महराजगंज
पुरंदरपुर थाना के ग्राम पैसिया व पड़रहवा में बुधवार को पुलिस टीम ने लेखपाल से मारपीट में व छेड़खानी समेत दो मामले में छापेमारी कर तीन को हिरासत में लिया गया था।जिसे जेल भेज दिया।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया में मंगलवार को किराए के मकान में रह रहे लेखपाल अनिल कुश्वाहा को किसी बात को लेकर दर्जनों युवको ने जमकर मार पीट किया था।जिस मामले में पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने अपने टीम के साथ पैसिया निवासी सानू व जितेन्द्र को रेलवे स्टेशन से गिरप्तार कर लिया।वही दूसरे घटना में क्षेत्र के घर में अकेली लड़की को देखकर घर में अगवा कर छेड़खानी करने के आरोप में नवी हसन के उपर मुदमा दर्ज किया था।जिसे तलाशी के दौरान हथियागढ मदरसे के बगल से गिरप्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि लेखपाल के उपर गैग बनाकर मारपीट करने व छेड़खानी के मामले में आरोपी समेत तीनो अभियुक्तों को स्वास्थय परिक्षण कराकर जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment