नौतनवा।महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली के फरेंदी गांव के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाइक सवार दो युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बुधवार की देर रात भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव की बाजार में एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी, इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक टीम को चकमा देकर भाग रहे थे जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और जांच में युवक की जेब से 77 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जिस पर दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि एंथोनी एडम पुत्र एरिक एडम निवासी वार्ड नं 12 सिद्धार्थनगर नौतनवा व बलविंदर सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी वार्ड नं 23 लोहिया नगर नौतनवा के कब्जे से 77 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment