लक्ष्मीपुर।महराजगंज
मानव रहित रेल ढालो पर बीते वर्ष स्कूल वाहनो के बड़ी बड़ी घटनाओ ने पूरे देश को झकझोर दिया।तो वही अखबार ने इस जटिल समस्याओ को प्रमुखता से उठाता रहा था।जिसे रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए हर मानव रहित ढालो को सब क्रासिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया।जहां हर कोई जागरण के इस पहल की प्रसंशा कर रहा है।
यदि रेल ढालो की बात करे तो दुर्घटनाए होती रही है।वही बीते वर्ष मानव रहित रेल ढालो पर स्कूल बैन के साथ बड़ी बड़ी घटनाए हुई।जहां बच्चो के माता-पिता अपे अश्रु को नही रोक पाए।अखबार ने इन इनके सभी खबरो को प्रमुखता से उठाता रहा था।जिसके कारण रेलवे प्रशासन को मजबूर होकर ऐसे ढालो को संज्ञान लेना पड़ा।जहां इस पहल पर अखबार की सराहना की गई।वही मझौली के प्रधान ताहिर अली बताया कि मझौली,बड़हरा शिवनाथ, मोगलहा सहित अनेक ढालो के लिए आमजनमस के लड़ाई में अखबार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जिसका परिणाम रेल विभाग को ढालो का समुचित व्यवस्था करना ही पड़ा इस लिए समाचार पत्रो का जितना भी प्रसंशा किया जाए कम है।वही अच्छा कार्य के लिए अखबार को नागेन्द्र शुक्ला,झिनकू चौबे,अबरा सिद्दीकी,विकास पाण्डेय, संजय पाण्डेय, शुभम पाण्डेय,असगर खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comments
Post a Comment