नौतनवा।महराजगंज
भारत- नेपाल सीमा से सटे विभिन्न चौक- चौराहों पर दर्जनों की संख्या में मांस कारोबारी सड़क की पटरी पर मुर्गे ,बकरे व मछली की दुकान सजाकर गंदगी व दुर्गन्ध फैला रहे हैं ।बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाय पूरी तरह से मेहरबान बना हुआ है ।
सीमावर्ती बरगदवा,डगरुपुर,बेलहिया,असुरैना, सेखुआनी, पेड़ारी, रतनपुर, भगवानपुर आदि स्थानों पर मीट, मछली के कारोबारियों से राहगीर काफी परेशान है । बिना किसी प्रशासनिक अनुमति जगह- जगह संचालित की जा रही इन दुकानों की तादात बढ़ती ही जा रही है। इन दुकानों पर हर रोज बड़ी संख्या में मुर्गे व बकरों को हलाल किया जाता है ,तथा इनसे निकले मांस को बेचने के बाद बचे खुचे अवशेष व गंदे पानी को सड़क पर फेंक दिया जाता है ,जिसे कौवे व कुत्ते इधर -उधर बिखेर देते हैं ।आश्चर्य की बात यह है कि इन्हीं रास्तों से होकर आम रहगीर के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अमले के लोग भी आते जाते हैं,लेकिन इस समस्या पर उनकी नजर ही नहीं पड़ती ।हालत यह है कि मजबूर लोग नाक पर तौलिया या गमछा रखकर आने- जाने को विवश हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बात की शिकायत स्थानीय बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली थाने पर भी किया गया ,बावजूद इसके मांस कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment