लक्ष्मीपुर।महराजगंज
बुधवार को ग्राम पंचायत बरगदवा आयोध्या में बाल विकास की मुख्य सेविका कंचन द्वारा महिलाओ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बाद शपथ दिलाया इस दौरान महिला मतदाताओ को मत वोट डालने के मतलब को समझाते हुए। नारा लगवाया वही आगनवाड़ी कार्यकत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि हमरे वोट के कारण ही आज देश विश्व के मानचित्र पर दिखाई दे रहा है।आप लोग जो भी सरकार चुने वह अच्छी साफ सुथरी होनी चाहिए।साथ ही जिस सरकार में देश को आगे बढाने की छमता हो वही देश का विकास कर सकता है।इस मौके पर साकिरा खातून,सौरिन्धा देवी,चौकाही,सुभावती,काजल,आरती,शुशीला ससित काफी लोग मौजूद रही।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment