महराजगंज
बुधवार को कोल्हुई चौराहे पर बरौनी से गैस लेकर नेपाल जा रही गैस टैंकर संतुलन खोने से सुबह पांच बजे तिराहे पर अचानक पलट गई।जिससे पूरे कस्बे में हाहाकार मच गई। कस्बे के लोगो ने मानवता का परिचय देते हुए चालक आदित्य को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला।चालक ने बताया कि बरौनी से टैंकर में 16 टन गैस लदी है। जिसे नेपाल लेजाना था।सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच मोर्चा संभाल लिया है। टैंकर दिल्ली के रमेश बत्रा का बताया जाता है। सूचना के बाद कंपनी के नेपाल में प्रबंधक श्याम सुंदर भी पहुंचा है। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है।राहत कार्य जारी है।
Comments
Post a Comment