लक्ष्मीपुर।महराजगंज
बाल अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों से कार्य लेना भले ही अपराध है। लेकिन लक्ष्मीपुर में वन विभाग को बालश्रम के किसी कानून का कोई असर नहीं है। लिहाजा विभाग की ओर से बनाए गए पौधशाला में स्कूली छात्रों से धड़ल्ले से मजदूरी कार्य लिया जा रहा है।
सूबे में पौध रोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग की ओर से पौधशालों में पौधा उगाने की तैयारी तेजी पर है। जिसके लिए जिले में 9 हेक्टेयर जमीन में पौध उगाने के लिए अलग - अलग पौधशाला बनाया गया है। जिसमें तीन पौधशाला लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में बनाया गया है। जिसमें लक्ष्मीपुर रेंज व एकमा डिपो व महेशपुर मेंहदिया स्थित पौधशाला है। लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के उक्त पौधशालों में बाल श्रम अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए स्कूली छात्रों से मजदूरी कार्य कराया जा रहा है। लिहाजा बच्चों के हाथ में कापी कलम की जगह कुदाल व मिट्टी है। बाल शिक्षा की जिम्मेदारी देखने वाला बेसिक शिक्षा परिषद भी इससे अंजान बना हुआ है। हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया। बताया कि पौधशालों का टेंडर हुआ है। स्कूली बच्चों से कार्य लेना ठेकेदार की गलती है। लेकिन वह ठेकेदार का नाम बताने में आनाकानी करने लगे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment