नौतनवा।महराजगंज:
नेपाल से दिल्ली जा रहे सोमवार को एक प्रेमी युगल को एसएसबी के जवानों ने सोनौली सरहद के पास पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भारतीय सीमा सुरक्षा के जवानों ने सोमवार को सरहद पर रूटीन जांच कर रहे थे। तभी जवानों की नजर सोनौली कस्बे के गली के पास से आ रहे एक युवक व युवती पर जा पड़ी। जवानों को तस्करी का शक होने पर दोनों को रोक लिया।जांच में पता चला युवती की शादीसुदा है और उसका पति विदेश में रहता है।फेसबुक से उसने नेपाल के ही एक युवक से दोस्ती किया। और मिलने लगे घर से भागने की योजना बना लिया। एसएसबी के कमांडर अमित कुमार ने बताया कि दीपेन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी धरान सुनरी, नेपाल एवं युवती ललिता राय उम्र 18 वर्ष पत्नी नारायण राय निवासी सरगांव नेपाल को मानव तस्करी के शक में रोककर जांच की गई। जो घर से छुपकर दिल्ली जा रहे थे। नेपाल के बेलहिया थाने के निरीक्षक ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाया गया है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment