लक्ष्मीपुर।महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी , एकमा टोला पडरहवा व हथियागढ़ के सिवान में 33 हजार विद्युत पोल से गिरी चिंगारी से देखते ही देखते दर्जनों किसानों के लगभग 40 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।वही सूचना पाकर नौतनवा एसडीएम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची तबतक आग ग्रामीण बुझा चुके थे।वही राजस्व टीम को कार्वाई में जुट गई।
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी के सिवान से 33 हजार विद्युत की सप्लाई की गई है।रविवार को दोपहर बाद विद्युत पोल से बरगदवा मधुबनी निवासी बाल जी पटेल के गेंहू के खेत में विद्युत चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई जो कुछ ही समय मे पडरहवा व हथियागढ़ के सिवान में खड़ी गेंहू की फसल को अपने चपेट में ले लिया । ग्रामीणों व 100 पुलिसकर्मियों की खाफी मसक्कत के बाद घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तबतक 40 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। आग बुझने के घण्टो बाद पहुची दमकल की गाड़ी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। किसान अकबाल, नजीबुल, गल्लू, डेबा, गोर्रा, कल्लू, मगरू, जान मोहम्मद, याकूब, राजेन्द्र, लोलई, प्रहलाद, रामनाथ यादव, शोएब, केसरी सहित दर्जनों किसानों की गेंहू की फसल जल गई। मौके पर पहुँचे एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह यादव , तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा व एसओ पुरन्दरपुर दिलीप शुक्ला ने पीड़तों को राहत व मुवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment