लक्ष्मीपुर।महराजगंज
सच्चे मित्र थे प्रेम नारायन पाण्डेय : न्यायमूर्ति कलीमुल्ला
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति कलीमुल्ला खां बुधवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडिहा में अपने मित्र के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि अपने अजीज मित्र का हमारे बीच न रहना आज मुझे बहुत ही खल रहा है। मित्र के जाने के बाद क्या स्थिति होती है। वह केवल मित्र ही समझ सकता है। जिस तरह से सुदामा व कृष्ण की मित्रता धरती पर मानव समाज के लिए एक मिशाल है। वहीं उनके पुत्र संजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय, रामजीत पाण्डेय को ढांढस बंधाते हुए कहा कि धरती पर जब मानव जन्म लेता है। तभी उसकी मृत्यु निश्चित हो जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को धैर्य नहीं खोना चाहिए।इस दौरान विकास पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, अफरार सिद्दीकी, मुक्तार सिद्दीकी, मोगलहा प्रधान सरवरे आलम, राजेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment