संयुक्त निदेशक ने लक्ष्मीपुर सीएचसी
जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर,महराजगंज।
सीएचसी लक्ष्मीपुर का शुक्रवार को दोपहर संयुक्त निदेशक गोरखपुर ने औचक निरीक्षण किया।साथ ही प्रसव हुए मरीजों व उनके तीमारदारों से रूबरू होकर अस्पताल के कर्मचारियों का हकीत जानने की कोशिश किया।
शुक्रवार को दोपहर संयुक्त निदशक ए के गर्ग ने निरीक्षण में अस्पताल पहंचते ही सर्वप्रथम आकस्मिक वार्ड का हाल जाना व वहा मौजूद दवाओं के बारे में फार्मासिस्ट से जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद लेबर रूम की ओर रुख किया।जहां प्रसव पंजिका, इमरजेंसी किट, बच्चों की वेट मशीन, वार्न केयर यूनिट का गहन निरीक्षण किया।तत्पश्चात लेबर रूम में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से उनका का हाल जाना। जहां प्रसव हुए मरीजों से मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया।जिस पर अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने को कहा।इसके बाद जे ई व इन्सेफेलाइटिस वार्ड पहुंचे। जहां आक्सीजन सिलेण्डर, फीवर ट्रैकिग रजिस्टर देखने के साथ- साथ वार्ड में डस्ट को अपने हाथो से रगड़कर देखा और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान अधीक्षक डा. डी के राय ,डा. अरूण गुप्ता,डा. शास्वत,डा.कविता गोलवारा,फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, सुदामा यादव,इन्हेशार अहमद,जैतून निशा,हेमलता, चंद्रप्रभा राय, प्रेमलता, शिवानी,राजेश शर्मा, विनय पाण्डेय, अमित यादव,ए पी मिश्रा, अजय गुप्ता, सचित्र श्रीवास्तव,प्रभु व महेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment