अडडा।महराजगंज
नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा बैरवा बनकटवा में शुक्रवार को सांय पहुंचे डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव में बेहतर मतदान के लिए मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने को जागरुक किया ।
शुक्रवार को सांय मतदाता जागरुकता के दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने शत- प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाया ।कार्यक्रम में मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सभी मतदाताओं से बिना किसी भय व पक्षपात के बूथ पर पहुंचकर शांतिप्रिय ढंग से मतदान के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार गड़बड़ी पैदा करने वाले से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा।ऐसे लोगो की शिकायत आप लोग तत्काल पुलिस को दर्ज कराए।
इससे पहले लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव ने सभी के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,बीएसए जगदीश शुक्ला, उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह ,सीओ राजू कुमार साव ,खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर दुर्योधन,डीपीओ विजेंद्र जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment