लक्ष्मीपुर।महराजगंज
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम बरगदवा अयोध्या के उप स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सुपोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं व किशोरी को स्वस्थ्य रहने के लिए जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यसेविक कंचन ने कहा कि किशोरी व गर्भवती महिलाओं के लिए हरी सब्जी फल, दूध अंडा का सेवन के साथ-साथ आयरन की खुराक बहुत जरूरी है। जिससे उनके शरीर में खून की कमी नहीं होने पाएगी। गर्भवती महिला का समय-समय पर जांच अति आवश्यक है। इसके अलावा नियमित रूप से दही, दूध, भीगा चना, टमाटर, धनिया की पत्ती, केला, सेब, गाजर के साथ-साथ अरहर की दाल अवश्य प्रयोग करें। जिससे शरीर में प्रोटीन व कैल्शियम प्रचूर मात्रा मिलता रहे। तभी आने वाला बच्चा स्वास्थ्य होगा। साथ ही मेले में बाल विकास विभाग के तरफ से स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अर्चना मिश्रा,सुधा सिंह,साकिरा खातून,राजिया सहित बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं व किशोरी मौजूद रहीं।
-----------------
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment