महराजगंज
स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को दोपहर लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियो व चिकित्सकों को स्वच्छता के साथ प्रतिदिन दो घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाया।
सोमवार को अधीक्षक डा डीके राय ने पहले डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों को सपथ दिलाते हुए अस्पताल परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ मरीजों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात कही।उपस्थित लोगो ने स्वच्छता के फायदे व गन्दगी से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला।कर्मचारियों को पान गुटका व तम्बाकू खाकर परिसर में न आने की हिदायत भी दी गई।
साथ ही वर्ष में सौ घंटे श्रामदान करने व लोगो को इसके लिए प्रेरित करने की कसम खाई अवसर पर ,डॉ अतुल श्रीवास्तव,डॉ अरुण गुप्ता,डॉ कविता अग्रवाल डाॅ मनीष सिंह,डाॅ उमर,फार्मासिस्ट,फूलचंद मौया सुदामा यादव,राम कृष्ण जायसवाल,विनय पाण्डेय,राजेश शर्मा,अमित यादव,इंनहिशार अहमद,विमलेश कुमार,कंचनलता राय,शारदा राय,अमित यादव,आशा पांडेय,आत्मानंद,प्रभू, विनोद सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment