महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा चमैनिया निवासी जंगबहादुर राय की रविवार की सांय व्याज का पैसा मागने पर उनकी धारदार हथियार से हत्या कर शव को बाग में फेक दिया गया।सूचना पाकर पुलिस भारी मात्रा में पुलिस गांव में तैनात कर दिया गया है।जिससे मामला दो समुदाय का होने के कारण प्रशासन कोई ढिलाई नही बरतना चाहती।
ग्रामीणों की माने तो उसी गांव का मुस्लिम परिवार का अहमद अपने लड़के व परिवार सहित आधा दर्जन लोगो के साथ जंगबहादुर के बगीचे में पहुंचकर लाठी डंडे से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया।उसके बाद हमलावरो ने जंगहादुर को अपने घर लेजाकर कुल्हाड़ी से काट डाला फिर शव को बागीचे में फेक चल दिए।वही सूचना पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए है।गांव में पुरी तरह चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिए गए।क्योकि मामला दो अलग अलग समुदाय का है।इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक आशुतोश शुक्ला का कहना है कि व्याज का दस हजार रूपया मागने गए थे जहां महिला से छेड़खानी किए है जिसे लेकर उसके दो बेटो ने हत्या कर दिया है।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment