Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

शतप्रतिशत मतदान को लेकर पुलिस व पीएसी जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के जवानों ने मंगलवार को कोल्हुई,बृजमनगंज,पुरंन्दरपुर, नौतनवा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।जिसमे पुलिस कर्मियों ने लोगों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।कोल्हुई बृजमनगंज,पुरंन्दरपुर नौतनवा में सहित अलग अलग थाना क्षेत्र थानाध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नौतनवा थाना से निकाला गया, सतीश सिंह कोल्हुई परसौना से लोटन तक, गिरजेश उपाध्याय बृजमनगंज से लेहड़ा फुलमनहां तक,दिलीप शुक्ला पुरंन्दरपुर से रानीपुर गौहरपुर तक,इन्सपेक्टर विहागड़ सिंह नौतनवा गांधी चौक से जयहिंद चौराहा,भगतसिंह चौक, घंटा घर चौक, अटल चौक होते हुए छपवा बाइपास पर जाकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों और पीएसी बटालियन जवानों ने लोगों से लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में हिस्सा लें। अफवाओं पर ध्यान न दें। लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। देश की सरकार को बनाने में अपना योगदान दें। किसी तरह की अव्यवस्था न फैलने दें। अफवाह तथा अशांति...

झुलसी विवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज

लक्ष्मीपुर।महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया में सोमवार को देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालत झुलसने से मौत हो गई थी। परिवार वालों ने उसके मायके में सूचना दिए बगैर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अवशेष शव बरामद कर लिया। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने पति, सास, जेठ- जेठानी समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया निवासी रामधनी की उसके पत्नी पार्वती के साथ सोमवार को घरेलू विवाद हुआ था। तभी सोमवार को ही देर शाम उसकी पत्नी संदिग्ध हालत में झुलस गई। लोग उसे इलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे। तभी उसने दम तोड़ दिया। उसके परिवार वालों ने उसके मायके सूचना दिए बगैर ही आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिल गई । पुलिस ने जलती चिता से शव का अवशेष बरामद कर लिया। वहीं थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता बुद्धू यादव निवासी गंगौली थाना परसामलिक की तहरीर ...

पीएम मोदी तानाशाह बन राज करना चाहते है,गुलाम नबी आजाद

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह बनकर जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी सहित पूरे देशपर राज करना चाहते हैं।... जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशह बन जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक राज करना चाहते हैं। भाजपा के शासनकाल में जम्मू कश्मीर की स्थितियां दिनों दिन बिगड़ रहीं हैं।यहा भाजपा के लोगो द्वारा कश्मीर को गाली देकर सत्ता में आने वाली भाजपा पार्टी कभी उस राज्य का भला नहीं कर सकती आज देश में आरकजगता का महौल है।लोग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है।

रोजा इफ्तारी में गुलाम नबी आजाद ने देश की शलामती के लिए मागी दुआएं

 महराजगंज: नौतनवा स्थित एक मैरेज हाल में शनिवार की शाम रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य गुलाम नबी आजाद ने शिरकत किया। रोजा इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नवाज अता कर देश के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई। कांगेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अबरार इराकी, मुस्तिक, निहाल इराकी, एबी सिंह आदि कार्यकर्ताओं द्वार नगर के एक मैरेज हाल में शनिवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए। पूर्व सीएम रोजदारों संग बैठ रोजा इफ्तार किया। वह करीब 38 मिनट तक मैरेज हाल में रुके रहे। नवाज अता करने के बाद रवाना हुए। उन्होंने कहा जनता सपा, बसपा तथा भाजपा के बहकावे न आए, क्योंकि विकास तथा देश को उन्नति की ओर ले जानी वाली सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत को वोट देने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत, वीरेंद्र चौधरी, आलोक प्रसाद, झिनकू चौधरी, त्रिभुवन नारायण मिश्र, रजत...

सड़क के किनारे अचेत हालत में मिला बीमार ,पुलिस ने भेजा अस्पताल

  रविवर को कोल्हुई पुलिस ने बहदुरी बाजार में सड़क किनारे अचेत हालत में पड़े  बीमार को अस्पताल भेजवाया ।बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह से एक बुजुर्ग एक ही जगह पर बीमार पड़ा हुआ था ।इसकी सुचना जैसे ही कोल्हुई थानाध्यक्ष सतीश सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल थाने के दो सिपाही सोनू यादव और अवधेश यादव को मौके पर भेजा ।मौके पर पहुँचे सिपाहियों ने पहले बुजुर्ग को गर्मी को देखते हुए जूस पिलाई और उसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उससे लाचार मरीज को बृजमनगंज सीएचसी में भर्ती कराया।जांच में पता चला कि किशोरी नाम के बुर्जुग का कोई सहारा नहीं है ।यह करीब 25 साल पहले बहादुरी बाजार में आया और यही पर कपड़ा प्रेस और धोने का कार्य कर जीवन यापन करने लगा विगत कुछ दिनों से इधर काफी बीमार पड़ा जहां स्थिति बहुत ही खराब हो गई ।कोल्हुई पुलिस के इस प्रयास से बुजुर्ग को इलाज संभव हो सका और बुजुर्ग किशोरी का जान बच गया। वही लोगो ने कोल्हुई पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया जा रहा है ।

पिकअप सहित पुलिस के हत्थे चढा लकड़ी तश्कर,भेजा गया जेल

लक्ष्मीपुर पुरंदरपुर थाना के मोहनापुर बाईपास से पुलिस ने शनिवार को पांच बोटा साखू लदा एक पिकअप बरामद किया है। हालांकि मौका मिलते ही पिकअप में बैठे तीनों लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने एक को दबोच लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी करने के साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं हिरासत में लिए गए पिकअप चालक को जेल भेज दिया गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर स्थित बाईपास पर पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध पिकअप को रोका। पुलिस ने पिकअप में पांच बोटा साखू लदा पाया। वह अभी कुछ पूछताछ करते कि मौका देखकर उसमें बैठे चालक समेत तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि चालक ने पूछताछ के दौरान अपना परिचय जयप्रकाश गिरी निवासी दहलाघाट, थाना चिलुआताल गोरखपुर बताया। जो नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार से चोरी की लकड़ी लेकर गोरखपुर जा रहा था। जिसके साथ अरूण उर्फ दीपू तिवारी निवासी महरौली थाना चिलुआताल, गोरखपुर व अंगद यादव निवासी जंगल गुलरिह...

अनियंत्रित बाइक से गिरने से एक की दर्दनाक मौत एक गंभीर

लक्ष्मीपुर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटवां के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब कि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुरंदरपुर थाना के ग्राम पंचायत बरगदवां विशुनपुर निवासी दुर्विजय (19) व गोलू (17) किसी कार्य से बनकटवां की तरफ जा रहे थे। वह अभी बनकटवां के पास पहुंचे ही थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक गढ्ढे में जा गिरी। जिसमें दुर्विजय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही घायल हो इलाज के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।

स्टैटिक टीम ने गाड़ी से 51 हजार किया जब्त

महराजगंज परसामलिक थानाक्षेत्र के एक तिराहे पर शुक्रवार की शाम वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान स्टैटिक टीम के मजिस्ट्रेट धनेश यादव व एसआई इम्तेयाज अहमद की अध्यक्षता में टीम ने एक चारपहिया वाहन से 51 हजार रुपये नकदी बरामद किया ।हलांकि मामले में घंटों पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद रुपये से संबंधित बैंक कागजात सही पाए जाने पर नकदी सहित वाहन को छोड़ दिया गया

शांन्ति भंग में पांच को जेल

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्राम सभाओ से पुलिस ने पांच लोगो को शांति भंग मे चालान किया | चालान करने वालो में जगदीश चौरसिया पुत्र राजाराम निवासी परतावल टोला बभनौली ,अजीज अंसारी पुत्र विस्मिल्लाह निवासी परतावल कस्बा ,रमेश पुत्र गुलाब निवासी परतावल बाजार , अशोक पुत्र गुलाब परतावल बाजार,आशीष पुत्र रमेश निवासी परतावल बाजार मे पुलिस ने शान्ति भंग मे पांच लोगो के उपर 107/16 की कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

नेपाल में तीन बीएसएफ जवान गिरप्तार

नौतनव शुक्रवार को बीएसएफ जवानो के साथ रौतहक के सूर्या बाम्बे होटल में खाने पीने को लेकर बिवाद हो गया । वही होटल के कर्मचारीयो ने पीट कर नेपाल पुलिस को सौप दिया। तीनो जवान पृथ्वी पुन ,खडक सिह , सुमन आले को गौंर जेल मे रखा गया है । तीनो जवान नेपाल के रौतहट के डी एस पी भुपेन्द्र खत्री ने बताया कि यहख जवान शराब पीकर हल्ला मचा रहे थे ।और आपस मे मारपीट भी किया । तीनो जवानो को गौर जेल मे बन्द किया गया है।

सौ फीसद मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली

लक्ष्मीपुर। स्थानीय कस्बे में मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर में 'मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली' निकाली गई रैली में पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तरफ से एक संयुक्त रैली निकाली गई। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना गया, रैली ब्लाक परिसर से होते हुए स्टेशन रोड पैसिया ललाइन तक बच्चो ने सौ फीसद मतदान कराने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओ को जागरूक किया। इस दौरान वरिष्ट सह-समन्वयक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त, विजय प्रकाश द्विवेदी, विकास नारायण मिश्रा, दिनेश यादव, अखिलेश, मिथिलेश सिंह ,कस्तूरवा वार्डेन वन्दना मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल के नाम पर ब्लेकमेल करने वाला शिक्षक गिरप्तार

महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परंपरा को तार-तार कर दिया। पढ़ने आई एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का वीडियो बना कई महीनों ने शोषण करता रहा। बात जब परिजनों तक पहुंची तो छात्रा के पिता ने नौतनवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हरकत में आई पुलिस में आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के नगर नौतनवा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से एक नाबालिग छात्रा पिछले एक वर्ष से पढ़ती थी। पिता का कहना है कि शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा से अश्लील हरकत किया और उसका वीडियो बना लिया। उसी वीडियो को दिखाकर छात्रा का शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। जब यह बात परिजनों को मालूम चली तो छात्रा के पिता ने नौतनवा थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। हरकत में आई पुलिस में आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

आधार बनाने के नाम पर 150 लिया जा रहा शुल्क

  डाकघर लक्ष्मीपुर का मामला लक्ष्मीपुर। सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना आम आदमी का अधिकार आधार कार्ड बनाने के नाम पर डाकघर लक्ष्मीपुर में खुलेआम धन उगाही किया जा रहा है। हालांकि सरकार की ओर कार्ड को नि:शुल्क बनाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन डाकघर लक्ष्मीपुर के कर्मचारियों के लिए सरकारी आदेश बेअसर हैं। लिहाजा आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने के लिए पहुंचने वाले जरूरत मंदो को 150 रूपये जमा करना पड़ता है। जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी बेखबर बनी हुई है। आधार कार्ड बनवाने के लिए धन उगाही के शिकार हुए समसुद्दीन, राकेश, विभूति, फरीद, पप्पू, रामदास आदि लोगो ने बताया कि डाकघर के बाबू द्वारा आधार बनाने व सुधार करने के लिए 150 रूपये लिया जा रहा है। बताया कि पहले आधार में कमी कर दिया जाता है। फिर सुधार के नाम पर दोबारा पैसा लिया जाता है। इस सम्बंध में डाकघर अधीक्षक पीके भाटिया ने बताया कि आधार निःशुल्क बनता है। जबकि सुधार के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता है। फिलहाल शिकायत की जांच कराई जाएगी।

कार व पीकप के टक्कर मैं एक की मौत दो घायल

लक्ष्मीपुर।महराजगंज गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर बाईपास पर शुक्रवार की देर शाम कार व पीकप में टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर बाईपास पर शुक्रवार की देर शाम ओवर टेक करने के चक्कर में एक कार सामने से आ रही पीक में भिड़ गई। जिसमें कार में सवार लखनऊ निवासी संजय सिंह रावत 34 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोमतीनगर लखनऊ निवासी विजय सिंह 35 व विकास 32 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी पहुंचाया। जहां विजय सिंह की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दर्जन भर पशु के साथ एक तस्कर गिरप्तार,दो फरार

नौतनवा परसामलिक थाना क्षेत्र के झिंगटी गांव के निकट नो मेंस लैंड के पास शुक्रवार की भोर में तस्करों द्वारा नेपाल ले जाई जा रही चार गाय व सात बैल सहित एक पशु तस्कर को एसएसबी झिंगटी के जवानों ने पकड़ लिया । दो तस्कर जवानों को चकमा देकर भागने में सफल हो गए । पकड़ा गया व्यक्ति हिमांचल ग्रामसभा तीनकोनिया नर्सरी थाना पुरंदरपुर बताया जा रहा है । एसएसबी के झिंगटी बीओपी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को विधिक कार्रवाई के लिए परसामलिक थाना को सौप दिया गया है तथा जानवरों को मधवलिया गोसदन में भेज दिया गया ।

करोड़ो के हेरोईन के साथ एक गिरप्तार

  भारत से नेपाल जा रहे नौतनवा निवासी सरदार परमजीत सिह पर पुलिस और एसएसबी की नजर बहुत दिनो से लगी थी । एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।बरामद हेरोइन की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डेढ करोड़ रुपए एसएसबी ने बताया है। गुरुवार की देर रात को एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली अमित कुमार और चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अपने हमराही जवानों के साथ सरहद पर सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली बस डिपो के पास से काली पगड़ी सर पर बाधे पैदल जा रहा वह आदमी बुलाने पर भी नही रुका। तब उसे रोक कर तलाशी लिया गया तो उसके पास से काफी मात्रा में हेरोइन बरामद हुआ।काफी जांच के बाद उसे आज मिडिया के सामने पेस किया गया।जिसने अपना नाम सरदार परमजीत सिंह पुत्र हरवंश सिह निवासी जायसवाल मुहल्ला वार्ड न०22 नानक नगर नौतनवा बताया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया । लेकिन सरदार परमजीत सिह से जुडे लोगो से पूछ ताछ से और जानकारी पुलिस करने में जुटी है।

ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया में शुक्रवार को एक ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। नौतनवां थाना क्षेत्र के चकदह निवासी इस्माइल की पुत्री खुदा जां खातून 35 की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास टोला हौसिलपुर निवासी अजमेर अली से हुई थी। खुदा जां खातून शुक्रवार को अपने भाई सेराजुद्दीन के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। दोनो करीब 12:15 बजे कोल्हुई थाना के बकैनिया हरैया पहुंचे थे। तभी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक पर सवार खुदा जां खातून बगल से जा रही गेंहू लदी ट्राली के नीचे आ गिरीं। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर-ट्राली व शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता इस्माइल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

एक किलो सोने के विस्कुट के सात युवक गिरप्तार

सोनौली नेपाल के रौतहट से एक मोटर साइकिल चालक द्वारा एक किलो सोने के बिस्कुट लेकर डिलेवरी देने निकला ही था की रौतहट के एस पी भूपेन्द्र खत्री ने मुखबिर ने सूचना दिया।एस पी ने बाइक नम्बर लु41प-5803 की नाके बन्दी कर पकड़ लिया । 21 बर्षीय युवक अनुकेश शाही के पास से एक किलो के सोने के बिस्कुट मिले । सोने के बिस्कुट 4 टुकडो मे रखा था । नेपाल के रौतहट के एस पी भूपेन्द्र खत्री ने बताया की पकडा गया अनुकेश के बाइक से एक किलो सोने की डिलेवरी देने जा रहा था ।4 टुकडे मिले जो एक किलो है ।सोना के साथ पकडा गए युवक से पूछ ताछ हो रही है सोना किसको देना था।इसकी पता जल्द ही चल जाएगा।

सुबह टहलने निकले युवक की ट्राली के ठोकर से मौत

 महराजगंज कोठीभार थाना क्षेत के ग्राम सभा रमपुरवां निवासी 22 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र ओमप्रकाश की गुरुवार को प्रातः चार बजे ट्रेक्टर ट्राली से ठोकर लगने से हुई मौत। वह प्रातः मॉर्निंग वॉर्क करने रमपुरवां से कटहरी दौड़ लगा रहा था।कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर लगने से मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।

चतुर्भुजी के परिजनो ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

 महराजगंज:    हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक चतुर्भुजी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुरुवार की सुबह बनकटा गांव के पास फरेंदा धानी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ के टहनियों को रख मार्ग को जाम कर दिया। महिलाएं मार्ग पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। वहां मौजूद ग्रामीण अपराधियाें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा की पुलिस के सुस्त कार्य प्रणाली से अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपना का समाप्त कर ली है। यहां बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर स्थित विश्रामपुर चौराहे पर बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चतुर्भुजी कुमार गौतम 30 वर्ष पुत्र वृंदावन को गोली मार कर सेवा केंद्र में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के कारण मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष फरेंदा आशुतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराने के प्रयास करने ल...

भटककर आए हिरण पर कुत्तो का हमला,मौत

महराजगंज सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के मनिकापुर बीट के जंगल से परसामलिक थाना क्षेत्र के रात को कोहरगड्डी गांव के सिवान में भटककर आए हिरण को गुरुवार की सुबह कुत्तों ने नोच कर मार डाला। सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने मृत हिरण को देखकर वनकर्मियों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने मृत हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सपा बसपा गुडों की पार्टी है योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा का झंडा गुंडों का झंडा है। दोनों दल जातिवादी व विकास के दुश्मन हैं। सीएम योगी हैंसर बाजार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ... गोरखपुर/संतकबीर नगर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा का झंडा, गुंडों का झंडा है। दोनों दल जातिवादी व विकास के दुश्मन हैं। सीएम योगी हैंसर बाजार में भाजपा प्रत्याशी प्रवीन निषाद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सपा-बसपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने दीपावली पर कम बिजली आपूर्ति की बात कही। अप ने 18 मिनट के संबोधन में उन्होंने मुख्यतः सपा-बसपा पर निशाना साधा। कहा कि सपा के शासनकाल में जातिगत आधार पर भेदभाव किया जाता था। प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में ही बिजली दी जाती थी। अब ऐसा नहीं है। हर क्षेत्र में एक समान बिजली आपूर्ति हो रही है। मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए योगी ने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत रही है। बाबा तामेश्वरनाथ धाम, समय माता मंदिर, संतकबीर और महाकवि रंगपाल को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षि...

बोरे के अभाव में तौल प्रभावित क्रयकेन्द्र का चक्कर काट निराश लौट रहे किसान

महराजगंज  प्रदेश सरकार के सख्त फरमान के बावजूद किसान समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर है । कही बोरे का अभाव तो कहीं गेहूं भंडारण की अव्यवस्था के चलते गेहूं खरीद की रफ्तार बेहद धीमी है । जिसके चलते समितियों के चक्कर लगा थक चुके किसान अब मायूस होकर विचौलियों के हाथ गेहूं बेचने को मजबूर है । नौतनवा लक्ष्मीपुर विकास खंड के साधन सहकारी समिति देवघट्टी लक्ष्मीपुर,राजपुर मुड़ली,पकरडिहां,बेलवा का भी यही हाल है । जहां बोरे के अभाव में गेहूं खरीद एक सप्ताह से बंद है । जिसके चलते 4200 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्रा 2300 कुंतल गेहूं खरीद ही की जा सकी है । किसान प्रतिदिन समिति पर पहुंच तौल के लिए चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है । यहां तैनात सचिव ने नोटिस बोर्ड पर बोरे के अभाव में खरीद बंद का नोटिस चस्पा कर दिया है । जिसे देखर किसान घर लौट जा रहे है । क्षेत्रीय किसान जगदीश बंका , अनिल कुमार , हरिचरन चौधरी , सूरज प्रसाद , सुदामा यादव , बुद्धू मद्धेशिया , साधु गुप्ता , इंद्रजीत मिश्र , कमलेश पांडेय आदि का कहना है कि तौल न होने से किसान मजबूर होकर गेहूं बिचौलियों क...