सोनौली
नेपाल के रौतहट से एक मोटर साइकिल चालक द्वारा एक किलो सोने के बिस्कुट लेकर डिलेवरी देने निकला ही था की रौतहट के एस पी भूपेन्द्र खत्री ने मुखबिर ने सूचना दिया।एस पी ने बाइक नम्बर लु41प-5803 की नाके बन्दी कर पकड़ लिया । 21 बर्षीय युवक अनुकेश शाही के पास से एक किलो के सोने के बिस्कुट मिले । सोने के बिस्कुट 4 टुकडो मे रखा था । नेपाल के रौतहट के एस पी भूपेन्द्र खत्री ने बताया की पकडा गया अनुकेश के बाइक से एक किलो सोने की डिलेवरी देने जा रहा था ।4 टुकडे मिले जो एक किलो है ।सोना के साथ पकडा गए युवक से पूछ ताछ हो रही है सोना किसको देना था।इसकी पता जल्द ही चल जाएगा।
Comments
Post a Comment