डाकघर लक्ष्मीपुर का मामला
लक्ष्मीपुर। सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना आम आदमी का अधिकार आधार कार्ड बनाने के नाम पर डाकघर लक्ष्मीपुर में खुलेआम धन उगाही किया जा रहा है। हालांकि सरकार की ओर कार्ड को नि:शुल्क बनाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन डाकघर लक्ष्मीपुर के कर्मचारियों के लिए सरकारी आदेश बेअसर हैं। लिहाजा आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने के लिए पहुंचने वाले जरूरत मंदो को 150 रूपये जमा करना पड़ता है। जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी बेखबर बनी हुई है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए धन उगाही के शिकार हुए समसुद्दीन, राकेश, विभूति, फरीद, पप्पू, रामदास आदि लोगो ने बताया कि डाकघर के बाबू द्वारा आधार बनाने व सुधार करने के लिए 150 रूपये लिया जा रहा है। बताया कि पहले आधार में कमी कर दिया जाता है। फिर सुधार के नाम पर दोबारा पैसा लिया जाता है। इस सम्बंध में डाकघर अधीक्षक पीके भाटिया ने बताया कि आधार निःशुल्क बनता है। जबकि सुधार के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता है। फिलहाल शिकायत की जांच कराई जाएगी।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment