महराजगंज
प्रदेश सरकार के सख्त फरमान के बावजूद किसान समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर है । कही बोरे का अभाव तो कहीं गेहूं भंडारण की अव्यवस्था के चलते गेहूं खरीद की रफ्तार बेहद धीमी है । जिसके चलते समितियों के चक्कर लगा थक चुके किसान अब मायूस होकर विचौलियों के हाथ गेहूं बेचने को मजबूर है ।
नौतनवा लक्ष्मीपुर विकास खंड के साधन सहकारी समिति देवघट्टी लक्ष्मीपुर,राजपुर मुड़ली,पकरडिहां,बेलवा का भी यही हाल है । जहां बोरे के अभाव में गेहूं खरीद एक सप्ताह से बंद है । जिसके चलते 4200 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्रा 2300 कुंतल गेहूं खरीद ही की जा सकी है । किसान प्रतिदिन समिति पर पहुंच तौल के लिए चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है । यहां तैनात सचिव ने नोटिस बोर्ड पर बोरे के अभाव में खरीद बंद का नोटिस चस्पा कर दिया है । जिसे देखर किसान घर लौट जा रहे है । क्षेत्रीय किसान जगदीश बंका , अनिल कुमार , हरिचरन चौधरी , सूरज प्रसाद , सुदामा यादव , बुद्धू मद्धेशिया , साधु गुप्ता , इंद्रजीत मिश्र , कमलेश पांडेय आदि का कहना है कि तौल न होने से किसान मजबूर होकर गेहूं बिचौलियों के हाथ औने - पौने दाम पर बेचने को विवश है । शासन से जल्द बोरा उपलब्ध कराने की मांग की है ।
इस संबंध में देवघट्टी साधन सहकारी समिति के सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि बोरे के अभाव में गेहूं का क्रय बंद है । बोरा मिलने पर पुनः तौल शुरू कराया जाएगा ।
Comments
Post a Comment