महराजगंज:
हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक चतुर्भुजी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुरुवार की सुबह बनकटा गांव के पास फरेंदा धानी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ के टहनियों को रख मार्ग को जाम कर दिया। महिलाएं मार्ग पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। वहां मौजूद ग्रामीण अपराधियाें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा की पुलिस के सुस्त कार्य प्रणाली से अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपना का समाप्त कर ली है। यहां बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर स्थित विश्रामपुर चौराहे पर बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चतुर्भुजी कुमार गौतम 30 वर्ष पुत्र वृंदावन को गोली मार कर सेवा केंद्र में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के कारण मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष फरेंदा आशुतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराने के प्रयास करने लगे। अपराधियाें के जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment