नौतनवा
परसामलिक थाना क्षेत्र के झिंगटी गांव के निकट नो मेंस लैंड के पास शुक्रवार की भोर में तस्करों द्वारा नेपाल ले जाई जा रही चार गाय व सात बैल सहित एक पशु तस्कर को एसएसबी झिंगटी के जवानों ने पकड़ लिया । दो तस्कर जवानों को चकमा देकर भागने में सफल हो गए । पकड़ा गया व्यक्ति हिमांचल ग्रामसभा तीनकोनिया नर्सरी थाना पुरंदरपुर बताया जा रहा है । एसएसबी के झिंगटी बीओपी के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर को विधिक कार्रवाई के लिए परसामलिक थाना को सौप दिया गया है तथा जानवरों को मधवलिया गोसदन में भेज दिया गया ।
Comments
Post a Comment