लक्ष्मीपुर।महराजगंज
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया में सोमवार को देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालत झुलसने से मौत हो गई थी। परिवार वालों ने उसके मायके में सूचना दिए बगैर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अवशेष शव बरामद कर लिया। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने पति, सास, जेठ- जेठानी समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम पंचायत बकैनिया हरैया निवासी रामधनी की उसके पत्नी पार्वती के साथ सोमवार को घरेलू विवाद हुआ था। तभी सोमवार को ही देर शाम उसकी पत्नी संदिग्ध हालत में झुलस गई। लोग उसे इलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे। तभी उसने दम तोड़ दिया। उसके परिवार वालों ने उसके मायके सूचना दिए बगैर ही आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिल गई । पुलिस ने जलती चिता से शव का अवशेष बरामद कर लिया। वहीं थानाध्यक्ष कोल्हुई सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता बुद्धू यादव निवासी गंगौली थाना परसामलिक की तहरीर पर मृतका के पति, सास, जेठ व जेठानी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या के साथ ही साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment