भारत से नेपाल जा रहे नौतनवा निवासी सरदार परमजीत सिह पर पुलिस और एसएसबी की नजर बहुत दिनो से लगी थी । एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।बरामद हेरोइन की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत डेढ करोड़ रुपए एसएसबी ने बताया है।
गुरुवार की देर रात को एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली अमित कुमार और चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अपने हमराही जवानों के साथ सरहद पर सयुक्त रूप से गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली बस डिपो के पास से काली पगड़ी सर पर बाधे पैदल जा रहा वह आदमी बुलाने पर भी नही रुका। तब उसे रोक कर तलाशी लिया गया तो उसके पास से काफी मात्रा में हेरोइन बरामद हुआ।काफी जांच के बाद उसे आज मिडिया के सामने पेस किया गया।जिसने अपना नाम सरदार परमजीत सिंह पुत्र हरवंश सिह निवासी जायसवाल मुहल्ला वार्ड न०22 नानक नगर नौतनवा बताया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया । लेकिन सरदार परमजीत सिह से जुडे लोगो से पूछ ताछ से और जानकारी पुलिस करने में जुटी है।
Comments
Post a Comment