नौतनव
शुक्रवार को बीएसएफ जवानो के साथ रौतहक के सूर्या बाम्बे होटल में खाने पीने को लेकर बिवाद हो गया । वही होटल के कर्मचारीयो ने पीट कर नेपाल पुलिस को सौप दिया। तीनो जवान पृथ्वी पुन ,खडक सिह , सुमन आले को गौंर जेल मे रखा गया है । तीनो जवान नेपाल के रौतहट के डी एस पी भुपेन्द्र खत्री ने बताया कि यहख जवान शराब पीकर हल्ला मचा रहे थे ।और आपस मे मारपीट भी किया । तीनो जवानो को गौर जेल मे बन्द किया गया है।
Comments
Post a Comment